श्री वन चा पाओ ने वित्तीय घाटा बढ़ाने की मुख्य वजह बतायी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष चीन सरकार की आय व्यय का अंतरविरोध अत्यंत तीव्र है । अर्थतंत्र के विकास की गति धीमी होने और सरकार के अर्थतंत्र को प्रोत्साहन देने के लिये पूंजी निवेश औ सरकारी व्यय बढाना जरूरी है। वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए चीन सरकार ने 7 खरब 50 अरब य्वान केंद्रीय वित्तीय घाटा देने की योजना बनायी। यह संख्या पिछले साल से 5 खरब 70 अरब य्वान बढ़ी है। इस के साथ ही राज्य परिषद स्थानीय सरकारों द्वारा 2 खरब य्वान ट्रीडर बाण्ड जारी किये जाने पर सहमत हुई है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष चीन सरकार सकारात्मक वित्तीय नीति अपनाएगी और सरकारी व्यय बढ़ाएगी। (पवन)