5 तारीख को प्रधानमंत्री श्री वन चा पाओ ने 11वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन में सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश करते समय उक्त संख्या जारी की। उन्होंने कहा कि गत साल में चीन सरकार ने कृषि, गांवों और किसानों के कार्यों को मजबूत किया है। कृषि, गांवों और किसानों को सहायता देने के लिए 1 खरब 3 अरब य्वान का पूंजी निवेश किया है, जो पिछले साल से एक गुना अधिक है।
श्री वन चा पाओ ने परिचय देते हुए कहा कि सन् 2008 में चीन ने तीन बार अनाजों के वसूल दामों को बढ़ाया है, जिस से दामों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। चीन ने प्रमुख कृषि उत्पादों के लिये अस्थायी भंडारण नीति भी बनायी है और कृषि की बहुदेशीय उत्पादन क्षमता बढाने के लिए खेतीयोग्य जमीन व जल संरक्षण के निर्माण को भी मजबूत किया है। (पवन)