2009-03-05 20:08:47

श्री वन चा पाओ ने कहा कि इस वर्ष चीन सरकार का मुख्य कार्य अर्थतंत्र के सतत् व तेज विकास को बनाए रखना है

चीन के प्रधानमंत्री श्री वन चा पाओ ने 5 तारीख को पेइचिंग में कहा कि इस वर्ष चीन सरकार का मुख्य कार्य विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करना और अर्थतंत्र के सतत् व तेज विकास को बनाए रखना है।

श्री वन चा पाओ ने कहा कि इस वर्ष चीन सरकार के कार्यों में अर्थतंत्र के सतत व तेज विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। चीन सरकार अर्थतंत्र के विकास की गारंटी के लिए सिलसिलेवार योजनाएं भी बनाएंगी, जिन में सरकारी पूंजी निवेश बढ़ाने, 40 खरब य्वान की आर्थिक प्रोत्साहन योजना को मूर्त रुप देने , गृह मांग का विस्तार करने, उद्योगों के विकास की व्यवस्था सुधारने, तकनीकी समर्थन मजबूत करना आदि शामिल हैं। (पवन)