2009-03-05 20:00:08

दोनों सम्मेलनों के घरेलू मांग के विस्तार व जन जीवन के सुधार पर विदेशी मीडिया का ध्यान गया है

बहुत से विदेशी मीडिया ने 4 तारीख को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11 वीं राष्ट्रीय समिति के दूसरे पूर्णाधिवेशन के उद्धाटन के बारे में रिपोर्ट दी है और घरेलू मांग के विस्तार व जन जीवन के सुधार वाले कदमों पर विदेशी मीडिया का ध्यान गया है।

जापानी आशानी शिन्बून समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी को प्राप्त अधिकांश प्रस्ताव आर्थिक विषय से जुड़े हुए हैं। सानकेई शिम्बून समाचार पत्र ने कहा कि वित्तिय संकट की पृष्ठभूमि में रोजगारों की सुनिश्वचित और समाज की स्थिरता की गारंटी फौरी कार्य हैं। योमिउरू शिम्बून समाचार पत्र ने कहा कि सार्वजनिक निवेश में वृद्धि आदि विषय भी मीडिया का ध्यानाकर्षक सवाल भी हैं।

सिन्गापुर के ल्यान ह ज़ाओ बाओ समाचार-पत्र ने कहा कि वित्तीय संकट से इस साल के चीन के दोनों पूर्णाधिवेशन विश्व का केंद्र बिन्दु बन गए हैं। चीन में घरेलू मांग का विस्तार करने की नीति पर विश्व का ध्यान इसीलिये गया हुआ है क्योंकि चीन की इस नीति का परिणाम दूसरे देशों के अर्थ पर पड़ेगा।

अमेरिकी सी.एन.एन. ने कहा कि रोजगार,अर्थ व सामाजिक स्थिरता आदि सवाल चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पूर्णाधिवेशन में प्रमुख विषय बनेंगे। इस साल राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पूर्णाधिवेशन में सब से बड़ा विषय होगा कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट का सामना करके चीनी आर्थिक वृद्धि बनाए रखा जाये ।

फ्रांसीसी ला ट्रिबून समाचार पत्र ने पेइचिंग की उपभोक को प्रोत्साहित करने की चाबी की तलाश शीर्षक लेख जारी किया,लेख में कहा गया है कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का पूर्णाधिवेशन आयोजित हो रहा है , चीनी नेता उसी समय भविष्य के लिए अपना विश्वास दिखाएंगे।

इस के अलावा, कोरिया गणराज्य, वियतनाम,ब्रिटेन, फिलीपींस, मलेशिया और थाईलैंड आदि देशों के प्रमुख मी़डिया ने भी चीन के दोनों सम्मेलनों की रिपोर्टें दी हैं।(होवेइ)