2009-03-05 18:47:41

श्री वन च्यापाओ ने कहा कि चीन विभिन्न देशों के साथ व्यवहारिक सहयोग को गहराएगा

    चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्यापाओ ने पांच तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन विश्व के विभिन्न देशों के साथ ठोस सहयोग को लगातार गहराएगा, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के फैलाव पर समान रूप से रोक लगाएगा, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग व्यवस्था के सुधार को आगे बढ़ाएगा और व्यापार व पूंजी निवेश के संरक्षणवाद का विरोध करेगा, ताकि विश्व आर्थिक पुनरुत्थान शीघ्र ही प्राप्त हो सके ।
    श्री वन च्यापाओ ने कहा कि नए वर्ष में चीन शांति, विकास और सहयोग का झंडा उठाकर शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर डटा रहेगा, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण विदेश नीति अपनाकर आपसी लाभ व समान जीत वाली खुली रणनीति को आगे बढ़ाएगा । इस के साथ ही चीन विश्व के विभिन्न देशों के साथ मैत्रीपूर्ण आवाजाही को मज़बूत करेगा, ताकि देश में स्थिर व तेज़ आर्थिक विकास के लिए अनुकूल बाह्य वातावरण तैयार हो सके । (श्याओ थांग)
 
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040