2009-03-05 17:05:58
तिब्बत में प्रथम दस लाख भूदासों का मुक्ति दिवस मनाने के लिए बड़े पैमाने वाली गतिविधियां चलाई जाएंगी
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष श्री ग्यांगबा प्युनसोक ने पांच तारीख को कहा कि 28 मार्च को प्रथम दस लाख भूदासों के मुक्ति दिवस को मनाने के लिए ल्हासा और पेइचिंग में बड़े पैमाने वाली गतिविधियां चलाई जाएंगी।
19 जनवरी को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा ने निर्णय लिया था कि हर वर्ष 28 मार्च को दस लाख भूदासों का मुक्ति दिवस मनाया जाएगा ।
श्री ग्यांगबा प्युनसोक ने कहा कि तिब्बत के विभिन्न जगतों ने इस का समर्थन किया है। अब तिब्बत विभिन्न गतिविधियों की तैयारी कर रहा है । मौके पर ल्हासा और पेइचिंग में प्रदर्शनियां लगेंगी । उन्होंने कहा कि दस लाख भूदासों का प्रथम मुक्ति दिवस मनाना तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और चीन के लिए ही नहीं, सारे विश्व के लिए भारी महत्वपूर्ण है ।(श्याओ थांग)