2009-03-05 16:56:10
तिब्बत के अध्यक्ष ग्यांगबा प्युनसोक:तिब्बती पंचाग के नए वर्ष के उपलक्ष में करफ्यू कभी नहीं
हाल में इस प्रकार की अफ़वाह फैली हुई है कि चंद कुछ व्यक्तियों ने तिब्बती पंचांग के नए वर्ष को मनाने की गतिविधियों का प्रतिऱोध किया है , जिस से तिब्बत में करफ्यू लगाया गया । इस की चर्चा में पेइचिंग में ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन में भाग ले रहे तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उध्यक्ष श्री ग्यांगबा प्युनसोक ने पांच तारीख को संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि तिब्बती पंचांग के नए वर्ष के मौके पर तिब्बत में करफ्यू नहीं लगाया गया है।
यह पूछे जाने पर कि दलाई ग्रुप ने तिब्बती लोगों को चालू वर्ष में नया वर्ष न मनाने के लिए उकसावा किया, श्री ग्यांगबा प्युनसोक ने कहा कि तिब्बती जनता का जीवन बहुत सुखी है । सारे प्रदेश में अमनचैन व सामंजस्य है । अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार के माहौल को नष्ट करना चाहता है, तो तिब्बत जन शक्तियों का प्रयोग कर इस सवाल का समाधान करेगा और साथ ही आवश्यक कदम उठाएगा ।
कुछ मीडिया संस्थाओं ने वर्तमान तिब्बत के सामने सब से फौरी बात के बारे में सवाल पूछा । इस का जवाब देते हुए श्री ग्यांगबा प्युनसोक ने कहा कि श्री वन च्यापाओ ने अपनी सरकारी कार्य रिपोर्ट में आर्थिक विकास को बढ़ाना, सामाजिक स्थिरता को बनाए रखना, सुधार व खुलेपन को गति देना तथा जन जीवन का सुधार करना आदि क्षेत्रों में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की व्याख्या की, ये विषय ही वर्तमान तिब्बत के सामने सब से फौरी बात है ।(श्याओ थांग)