2009-03-05 16:33:11

श्री चू श्याओमिंग:तिब्बत का जनवादी सुधार सब से गहरा व विशाल सामाजिक सुधार है

    चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के सदस्य, चीनी तिब्बती शास्त्र अनुसंधान केंद्र में कार्यरत श्री चू श्याओमिंग ने कहा कि आधी शताब्दी पूर्व तिब्बत में हुआ जनवादी सुधार इतिहास में सब से गहरा व विशाल सामाजिक सुधार है, जिस से तिब्बत में   समानता वाली सामाजिक व्यवस्था कायम हुई है।
  उन्होंने कहा:"तिब्बत ने सामंती भूदास व्यवस्था वाले समाज से सामंती समाज और पूंजीवादी समाज को पार कर सीधे समाजवादी समाज में प्रवेश किया है। यह बहुत गहरा सुधार है । बहुल जातियों वाले तिब्बत में धार्मिक विश्वास व्यापक है , इस प्रकार के क्षेत्र में गहरा सुधार करना अत्यंत मुश्किल था । केंद्र सरकार ने उस समय भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग नीतियां अपनायीं, इस तरह इस प्रकार के सुधार को तिब्बत में स्थायी रूप से बखूबी अंज़ाम दिया गया ।"
   श्री चू श्याओमिंग ने कहा कि जनवादी सुधार के बाद तिब्बती जनता अपनी और अपने देश का मालिक बन गयी, तिब्बत में   समानता वाली व्यवस्था कायम हुई है। जनवादी सुधार का विरोध करने और मानवाधिकार का उलंल्घन करने वाले तत्कालीन जागीरदारों की बची खुची शक्तियां विदेश  भाग कर आज तक विभाजन का कार्य कर रही हैं और विश्व   जनता को धोखा दे रही हैं ।(श्याओ थांग)