2009-03-05 16:22:24
श्री पासांग तुनचू :तिब्बत की स्थिरता व विकास एक दूसरे का पूरक है
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के उपाध्यक्ष श्री पासांग तुनचू ने हाल में बल देते हुए कहा कि तिब्बत की स्थिरता व विकास एक दूसरे का पूरक है, यह बहुत महत्वपूर्ण है ।
उन्होंने कहा:"वर्तमान तिब्बत का अर्थतंत्र विकसित हो रहा है, समाज स्थिर है और तिब्बती जनता अमनचैन का जीवन बिता रही है । लेकिन तिब्बत के सामने विभाजन विरोधी संघर्ष का कार्य भी अत्यंत कठोर है । केंद्र सरकार हमेशा तिब्बत का ख्याल रखती आयी है , इधर के वर्षों में इस क्षेत्र का बड़ा विकास हुआ है । लेकिन अन्य प्रांतों व शहरों की तुलना में तिब्बत फिर भी एक अविकसित क्षेत्र है ।"
तिब्बत के भावी विकास की चर्चा में उन्होंने कहा:"तिब्बत में स्थिरता व विकास की आवश्यकता है । शीघ्र ही स्थानीय जनता को खुशहाल बनने दिया जायेगा , ताकि तिब्बत का विकास समूचे देश के पीछे न रहे । मेरा विचार है कि ऐसा होने पर भी मजबूत आर्थिक बुनियाद प्राप्त होगी । स्थिरता व विकास एक दूसरे का पूरक है, अत्यंत महत्वपूर्ण है ।"(श्याओ थांग)