चीनी सर्वोपरि राजकीय सत्ताधारी संस्था-----चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक पूर्णाधिवेशन 5 मार्च को पेइचिंग में उद्धाटित हुआ। चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने सरकारी कार्य रिपोर्ट में कहा कि इस साल सरकार के कार्यों में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट का सामना करने और अर्थतंत्र का संतुलित व तेज विकास करने को प्राथमिकता दी जाएगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल चीन सरकार अर्थतंत्र के तेज व स्थिर विकास के लिये सिलसिलेवार योजनाएं लागू करेगी और सरकारी पूंजी निवेश बढ़ाने, ढ़ांचागत कर कम करने और उद्योग को प्रोत्साहित करने, आत्म सृजन बढ़ाने, सामाजिक प्रतिभूति का स्तर उन्नत करने तथा शहरी व ग्रामीण रोजगारों का विस्तार करने के जरिये घरेलू मांग का विस्तार करेगी और सामाजिक विकास बढ़ाएगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल चीन में जी डी पी में 8 प्रतिशत वृद्धि बनी रहेगी और नागरिकों के उपभोक्ता दाम में वृद्धि दर 4 प्रतिशत बरकरार रहेगी ।(रूपा)