चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने 5 मार्च को पेइचिंग में कहा कि अनुमान है कि इस साल चीन में जी डी पी में 8 प्रतिशत वृद्धि होगी और नागरिकों के उपभोक्ता दाम का स्तर 4 प्रतिशत बढेगा।
वन चा पाओ ने बल देते हुए कहा कि एक विकासमान देश के रूप में चीन में शहरी व ग्रामीण रोजगार का विस्तार करने, नागरिकों की आय बढ़ाने व सामाजिक स्थिरता की रक्षा करने के लिये एक स्थिर आर्थिक वृद्धि दर बनाए रखना जरूरी है । जब सही कदम उठाया जाएगा तो यह लक्ष्य साकार होकर ही रहेगा।
वन चा पाओ ने इस साल चीनी आर्थिक व सामाजिक विकास के अन्य मु्ख्य प्रत्याशित लक्ष्य जारी किये हैं कि 90 लाख शहरी व ग्रामीण रोजगार पैदा किए जाएंगे , शहरी व ग्रामीण नागरिकों की आय स्थिर रूप से बढ़ाई जाएगी और अंतर्राष्ट्रीय आय-व्यय में सुधार किया जाएगा ।(रूपा)