2009-03-05 09:30:27

तिब्बत वैज्ञानिक विकास के रास्ते पर चलेगा ताकि विभिन्न जातीय जनता को विकसित उपलब्धी मिली

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की  कमेटी के सचिव चांग छिंग ली ने 4 मार्च को पेइचिंग में कहा कि तिब्बत चीनी व तिब्बती विशेषताओं वाले वैज्ञानिक विकास के रास्ते पर चलेगा ताकि विभिन्न जातीय जनता को विकास की उपलब्धि मिल सके।

चांग छिंग ली ने कहा कि चीनी व तिब्बती विशेषताओं वाला रास्ता वैज्ञानिक विकास दृष्टिकोण से मेल खाने  और तिब्बती विशेषता वाले श्रेष्ठ उद्यमों के विकास का रास्ता ही है।

चांग ने परिचय देते हुए कहा कि तिब्बत में जनवादी सुधार के पिछले 50 सालों में विभिन्न जातीय जनता के जीवन में बड़ा सुधार आया है। गत साल प्रति तिब्बती किसान व चरवाहे के हिस्से में औसत शुद्ध आय 3176 य्वान तक पहुंची है, जो पिछले अनेक सालों से 13 प्रतिशत  बनी हुई है।(रूपा)