2009-03-04 18:58:45

तिब्बत के विभिन्न मठों में सुव्यवस्थित रूप से तिब्बती पंचांग के नए वर्ष के लिए सुम्मोन्स रस्म का आयोजित किया गया

    4 तारीख को तिब्बती पंचाग के नए वर्ष का आठवां दिन है । तिब्बती लामा बौद्ध धर्म के गेलुग संप्रदाय की परम्परागत धार्मिक सभा यानि आठ दिवसीय सुम्मोन्स रस्म सुबह आठ बजे से ल्हास के द्रेपुंग मठ, सेरा मठ, गानदेन मठ, जोखान मठ और रमोचे मठ में शुरू हुई ।
   सुम्मोन्स रस्म  बुद्ध शाक्यामुनि के योगदान की स्मृति की धार्मिक सभा है, जिस की स्थापना 1409 में गेलुग संप्रदाय के संस्थापक त्सोंगखापा ने की थी। यह तिब्बती लामा बौद्ध धर्म की महत्वपूर्ण धार्मिक गतिविधि है, इसे महा प्रार्थना सभा भी कहा जाता है । (श्याओ थांग)