2009-03-04 17:01:09

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक पूर्णाधिवेशन के प्रवक्ता द्वारा पत्रकारों के सवालों का जवाब

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक पूर्णाधिवेशन पाचं मार्च को पेइचिंग में उद्घाटित हो रहा है । चार मार्च की सुबह पूर्वाधिवेशन के प्रवक्ता ली चाओ शिंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में मौजूदा पूर्णाधिवेशन की कार्यसूची और तैयारी जैसे सवालों पर देशी विदेशी संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर दिये । 

प्रवक्ता ली चाओ शिंग के अनुसार चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का मौजूदा वार्षिक पूर्णाधिवेशन पांच मार्च की सुबह पेइचिंग में उद्घाटित हो रहा है और वह साढ़े आठ दिन तक चलेगा । पूर्णाधिवेशन की कार्यसूची में सरकारी कार्य रिपोर्ट सुनना , योजना रिपोर्ट व बजट रिपोर्ट पर विचारार्थ पेश करना और राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी का कार्य रिपोर्ट सुनना आदि विषय शामिल हैं ।

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का मौजूदा वार्षिक पूर्णाधिवेशन विश्व वित्तीय संकट के विस्तृत होने की पृष्ठभूमि में आयोजित हो रहा है , खुद चीनी अर्थव्यवस्था अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट से प्रभावित हो गयी है । अर्थतंत्र के सतत व काफी तेज विकास को बनाये रखने के लिये गत वर्ष के अंत तक चीन सरकार ने 40 खरब य्वान का आर्थिक प्रोत्साहन प्रस्ताव पेश किया । कुछ संवाददाताओं ने पूछा है कि यह प्रस्ताव चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा या इस सभा की स्थायी कमेटी की ओर से अनुमोदित होगा या नहीं । इस की चर्चा में श्री ली चाओ शिंग ने कहा चालीस खरब य्वान की पूंजी का मतलब है कि आगामी दो वर्षों में केंद्र सरकार 11 खरब 80 अरब य्वान लगा देगी , जबकि अन्य बाकी सभी धन राशि स्थानीय सरकारें व समाज जुटा देगा । केंद्र सरकार की प्रस्तावित पूंजी वार्षिक केंद्रीय बजट में शामिल कर राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की ओर से पारित होना जरूरी है । 11 वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन की महत्वपूर्ण कार्यसूची में 2009 की राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास योजना और 2009 की केंद्रीय बजट पारित होना भी शामिल है । यह पूर्णाधिवेशन उक्त योजनाओं पर संजीदगी के साथ विचारार्थ पेश करेगा और चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के चालू वर्ष के निगरानी कार्यों में इन योजनाओं के कार्यांवयन की निगरानी पर जोर देगा ।

श्री ली चाओ शिंग ने कहा कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा ने चीन की सर्वोपरि सत्ताधारी संस्था व कानून निर्माण संस्था की हैसियत से वैज्ञानिक व लोकतांत्रिक रूप से कानून निर्माण में बड़ी तरक्की की है । चालू वर्ष के जनवरी तक 321 कानून कार्यांवित हो रहे हैं , चीनी विशेषता वाली समाजवादी कानून व्यवस्था मूल रुप से तैयार हो गयी है ।

इस के साथ ही श्री ली चाओ शिंग का मानना है कि चीनी राजनीतिक व्यवस्था के सुधार में उल्लेखनीय उपलब्धियां भी हासिल हो गयी हैं , यह सुधार चीनी राष्ट्रीय परिस्थिति के अनुरूप है और आर्थिक व सामाजिक विकास का तकाजा भी है । उन्हों ने कहा हमारा यह विचार रहा है कि लोकतंत्र के बिना समाजवादी आधुनिकीकरण न होता । लेकिन हमारा सुधार चीनी विशेषता वाले समाजवाद को आत्म संपूर्ण बनाने व अपने आप का विकास करने पर आधारित है , न कि कुछ पश्चिमी राजनीतिज्ञ चाहते हैं ।

यह पूछे जाने पर कि विश्व वित्तीय संकट से दूसरे देशों को दिये जाने वाली चीनी सहायता पर कुप्रभाव पड़ेगा , श्री ली चाओ शिंग ने कहा कि वर्तमान विश्व वित्तीय संकट से विकासशील देशों पर कुप्रभाव पड़ने की हालत में चीन विकासशील देशों के साथ एकता व सहयोग को और अधिक मूल्यवान समझता है ।

हम ने न सिर्फ कुछ विकासशील देशों को यहायता और उन के साथ सहयोग का स्तर कम नहीं किया है , बल्कि हम विकासमान देशों को और अधिक यथासंभव सहायता बढा देंगे और संबंधित देशों के साथ संपन्न सहयोग समझौतों का पालन भी करते रहेंगे ।

ली चाओ शिंग ने कहा कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वर्तमान पूर्णाधिवेशन मीडिया के लिये खुला रहता है । पूर्णाधिवेशन की समाप्ति पर प्रधान मंत्री वन चा पाओ देशी विदेशी पत्रकारों से मुलाकात करेंगे और लोगों के दिलचस्प सवालों का जवाब देंगे ।