2009-03-04 16:25:17

जनवादी सुधार के पचास सालों में तिब्बत के आर्थिक विकास ने लम्बी छलांग लगायी

वर्ष 1959 के मार्च माह में चीन की केंद्र सरकार ने तिब्बती जनता की इच्छानुसार तिब्बत में जनवादी सुधार किया और सामंती भूदास व्यवस्था को रद्द कर दिया, जिस से दस लाख भूदासों को मुक्ति मिली । चीनी राज्य परिषद के न्यूज़ कार्यालय द्वारा हाल में जारी《तिब्बत में जनवादी सुधार के 50 साल》शीर्षक श्वेत पत्र में कहा गया है कि वर्ष 1959 से 2008 तक तिब्बत का सकल घरेलू उत्पाद  17 करोड़ 40 य्वान से बढ़कर 39 अरब 59 करोड़ दस लाख य्वान पहुंचा है, औसत सालाना वृद्धि दर 9 प्रतिशत के आसपास है ।

जनवादी सुधार के पूर्व तिब्बती किसानों व चरवाहों के पास उत्पादन सामग्री न के बराबर थी और न ही शुद्ध आय थी। वर्ष 2008 में तिब्बती शहरों व कस्बों के नागरिकों की आय 12 हज़ार 482 य्वान थी, जो वर्ष 1978 की तुलना में 21 गुणा बढ़ी है ।

पुराने तिब्बत में कोई आधुनिक उद्योग नहीं था, लेकिन आज तिब्बत में प्रारंभिक तौर पर खनिज पदार्थ उद्योग, निर्माण सामग्री उद्योग, जातीय हस्त उद्योग, तिब्बती चिकित्सा उद्योग, बिजली पावर, कृषि व पशुपालन उत्पादों के प्रोसेसिंग उद्योग, खाद्य पदार्थों के प्रोसेसिंग उद्योग समेत आधुनिक उद्योग व्यवस्था कायम हुई है। आधुनिक वाणिज्य उद्योग, पर्यटन, खानपान सेवा और सांस्कृतिक मनोरंजन का तेज़ विकास हो रहा है, जिस के बारे में पुराने तिब्बत में लोगों ने सुना भी नहीं था।

पुराने तिब्बत में एक भी राज मार्ग नहीं था । आज राज मार्ग, वायु सेवा, रेल गाड़ी और पाईप परिवहन का समन्वित विकास हुआ है। वर्ष 2008 में तिब्बत की हरेक कांउटी में मार्ग सेवा उपलब्ध करायी गयी है, मार्गों की कुल लम्बाई पचास हज़ार किलोमीटर से ज्यादा है, जो वर्ष 1959 से 44 हज़ार किलोमीटर बढ़ी है।(श्याओ थांग)