चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री ऊ पांग क्वो ने 4 तारीख को पेइचिंग में कहा कि दूसरा पूर्णाधिवेशन पांच तारीख को आयोजित होगा, अब सम्मेलन का सभी तैयारी कार्य पूरा हो गया है।
उन्होंने दूसरे पूर्णाधिवेशन के लिए तैयारी सम्मेलन में उक्त बात कही । अपने भाषण में श्री वू पांग क्वो ने बल देते हुए कहा कि संविधान व कानून द्वारा राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा को सौपे गये अधिकार का संजीदगी के साथ प्रयोग किया जायेगा , जनता के प्रति कर्तव्यपरायण रूख अपनाकर अधिवेशन के विभिन्न कार्यों को अच्छी तरह अंजाम दिया जायेगा अधिवेशन को लोकतांत्रिक, एकजुट व वस्तुगत सम्मेलन का रुप दिया जाये , ताकि सारे देश की विभिन्न जातियों को गोलबंद कर अच्छे से अच्छा व जल्दी से जल्दी आर्थिक विकास करने और सर्वांगीण रूप से खुशहाल समाज का निर्माण करने में विजय प्राप्त की जा सके ।
तैयारी सम्मेलन में मतदान से ग्यारहवीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन के अध्यक्ष मंडल व महासचिव चुने गए । अध्यक्ष मंडल में 171 सदस्य हैं, श्री वांग चाओक्वो पूर्णाधिवेशन के महासचिव चुने गए हैं।(श्याओ थांग)