2009-03-04 15:59:51

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा 40 खरब चीनी य्वान के निवेश की निगरानी करेगी

11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन  ने 4 तारीख को पहली न्यूज़ ब्रीफिंग आयोजित की, पूर्णाधिवेशन के प्रवक्ता ली च्याओ शिन ने कहा कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा 40 खरब चीनी च्यान के निवेश की निगरानी करेगी, ताकि घटिया सामग्री का निर्माण में प्रयोग न हो सके और निर्माण का स्तर उच्चगुणवत्ता वाला हो।

गत वर्ष के अंत में अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए  चीन सरकार ने 40 खरब चीनी य्वान  की योजना घोषित की है। ली ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीनी केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित इस योजना को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का अनुमोदन मिलना जरूरी है। 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन में प्रमुख विषय है वर्ष 2009 में राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास की योजना पर विचारार्थ पेश करना।

ली ने कहा कि घटिया व निम्न स्तरीय निर्माण  की रोकथाम के लिए चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा कड़े कदम उठाएगी।(होवेइ)