2009-03-04 15:53:49

वर्ष 2009 में चीनी राष्ट्रीय वित्तीय व्यय के बजट में रक्षा बजट के अनुपात में पूर्व के कई वर्षों से गिरावट आई

ग्यारहवीं चीनी राषट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन के प्रवक्ता श्री ली चाओशिंग ने 4 तारीख को पेइचिंग में कहा कि वर्ष 2009 में चीन सैनिकों के जीवन खर्च को उन्नत करेगा, लेकिन चीनी राष्ट्रीय वित्तीय व्यय के बजट में रक्षा बजट का अनुपात 6.3 प्रतिशत है, जो इस के पूर्व के कई वर्षों से कम है ।

श्री ली चाओछिंग ने कहा कि वर्ष 2009 का चीनी राष्ट्रीय रक्षा बजट चार खरब 80 अरब 68 करोड़ 60 लाख य्वान है, जो गत वर्ष से 62 अरब 48 करोड़ 20 लाख बढ़ा है और वृद्धि दर 14.9 प्रतिशत है । रक्षा बजट में बढ़ी पूंजी का प्रमुख प्रयोग सैनिकों की जीवन स्थिति के सुधार , सैनिक सूचनाकरण के निर्माण , राहत कार्य में भागीदारी, तथा आतंक विरोध व स्थिरता बनाए रखने आदि क्षेत्रों में किया जाएगा ।  चीनी सकल घरेलू उत्पाद में रक्षा खर्च का अनुपात 1.4 प्रतिशत है, जबकि अमरीका में 4 प्रतिशत से अधिक है और ब्रिटेन व फ्रांस आदि देशों में रक्षा खर्च का अनुपात सकल घरेलू उत्पाद के दो प्रतिशत से ज्यादा है । चीन की सीमित सैन्य शक्ति देश की राजकीय प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा के लिए है, किसी दूसरे देश के लिये कोई खतरा नहीं है । (श्याओ थांग)