11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन के प्रवक्ता ली च्याओ शिन ने 4 तारीख को पेइचिंग में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के फैलने के तहत, चीन ने विकासमान देशों को दिये जाने वाली सहायता कम नहीं की है और सहयोग का स्तर भी कम नहीं किया है।
भारतीय पी.टी.आई. के संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए ली ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट ने चीन और दूसरे विकासमान देशों पर बड़ा कुप्रभाव डाला है, लेकिन कठिन स्थिति में चीन विकासमान देशों के साथ एकता व सहयोग को और मूल्यवान समझता है, चीन संबंधित देशों के साथ हस्ताक्षरित समझौतों के अनुसार सहयोग कर रहा है।
ली ने कहा कि चीन सरकार और चीनी जनता विकासमान देशों के समर्थन के प्रति आभार प्रकट करती है, खास तौर पर पेइचिंग ऑलंपिक खेल और शांगहाई विश्व मेले के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समर्थन के प्रति आभार प्रकट करती है।(होवेइ)