2009-03-04 15:34:45

चीनी टेनिस खिलाडियों को नयी प्रबंधन व्यवस्था से प्रेरणा मिला

वर्ष 2009 आस्ट्रेलियन टेनिस आपन की स्पर्द्धा में चीनी महिला खिलाडिनों का प्रदर्शन सराहनीय रहा ।महिला एकल की प्रतियोगिताओं में दो चीनी खिलाडिनों ने पहले 32 स्थानों में प्रवेश किया ।चीनी खिलाडिन चंग च ने पहली बार आस्ट्रेलियन टेनिस आपन में पहली बार पहले 16 स्थानों में अपनी जगह बनायी ,जो एक बडी उपलब्धि मानी जाती है ।महिला युगल स्पर्द्धा में चीनी युवतियों का प्रदर्शन भी संतोषजनक रहा ।कहा जा सकता है कि चीनी टेनिस प्रबंधन व्यवस्थआ के सुधार से चीनी टेनिस खिलाडियों को प्रेरणा मिला ।
वर्ष 2008 की दिसंबर में चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के टेनिस प्रबंधन केंद्र ने नयी प्रबंधन व्यवस्था लागू की ,जो चीनी टेनिस पेशावर सुधार के रास्ते में उठाया गया एक अहम कदम है ।नयी प्रबंधन व्यवस्था के तहत बिना किसी शर्त के चीनी राष्ट्रीय टीम की प्रतियोगिता में भाग लेने के अलावा खिलाडी पूरी तरह स्वतंत्र है ।वे अपने प्रशिक्षक को चुन सकते हैं और किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला कर सकते हैं ।अवश्य वे अभ्यास करने व प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना खर्च करते हैं ।प्रतियोगिता में प्राप्त इनाम की 8 प्रतिशत से 12 प्रतिशत तक टेनिस केंद्र प्रदान करने के बाद वे इनाम की बाकी राशि का प्रयोग स्वइच्छा से तय कर सकते हैं ।
चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के टेनिस केंद्र के उपनिदेशक को शन यांग ने हमारे संवाददाता के साथ एक बातचीत में कहा कि परंपरागत व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय टेनिस विकास से मेल नहीं खा सकता ।सुधार भावी रास्ता है ।उन्होंने कहा ,सुधार व खुलेपन में एक महत्वपूर्ण बात मन उद्धार करना और निरंतर सृजन करना है ।विश्व टेनिस के गेम्स नियमों से देखा जाए हमारी कुछ कार्यवाही आउटडेटिड हो गयी हैं ।वर्तमान टेनिस विकास के रूझान से मेल खाने के लिए हमें अपने विचार को बदलना है और नया रास्ता ढूंढना है ताकि हमारे खिलाडी अंतरराष्ट्रीय टेनिस स्पर्द्धा में अपनी पूरी शक्ति दिखा सके ।
पंग श्वे एक श्रेष्ठ चीनी महिला टेनिस खिलाडिन हैं ।टेनिस प्रबंधन व्यवस्था के सुधार के बारे में उन का गहरा अनुभव है ।कई साल से पहले उन्होंने टेनिस प्रबंधन केंद्र से स्वतंत्रता से अपने कोच का चुनाव करने और मैच में भाग लेने की मांग की ।लेकिन टेनिस प्रबंधन केंद्र ने उन की मांग को ठुकरा दिया ,यहां तक कि टेनिस प्रबंधन केंद्र की निदेशक सुन चिन फांग ने खुले तौर पर उन की ओलाचना की ।इस से एक अरसे में उन का फाम बहुत खराब रहा और एक के बाद एक पराजय का सामना करना पडा ।टेनिस केंद्र की प्रबंधन व्यवस्था का सुधार होने के बाद पंग श्वे का दिल हल्का हुआ ।विदेशी कोच के निर्देशन में पंग श्वे ने चालू सालू की आस्ट्रेलियन आपन की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन दिखाया और एकल व युगल दो वर्गों की स्पर्द्धा में संतोषजनक परिणाम प्राप्त किया ।टेनिस केंद्र के सुधार के बारे में पंग श्वे ने हमारे संवाददाता को बताया कि वे इस सुधार का पूरा समर्थन करती हैं ।नयी व्यवस्था के अनुसार वे सभी खर्च अपने से उठाती हैं ।इस तरह वे अकसर एयरलाइन कंपनी की इकनामिक क्लास टीकट खरीदती हैं और छोटे होटल में ठहरती हैं ।लेकिन उन के विचार में नयी प्रबंधन व्यवस्था व्यक्तिगत अभ्यास नमूने से मेल खाती है और खिलाडी हल्के दिल से प्रतियोगिता में भाग ले सकते ।उन्होंने कहा ,नयी व्यवस्था ने अवश्य हमें बहुत ढीली शर्तें प्रदान कीं ।मुझे लगता है मैं अधिक हल्के दिल से मैदान पर उतर सकती हूं ।अब हम ने कोच निमंत्रित कर सकते हैं ।इस तरह कोच मेरी ठोस स्थिति के अनुसार मेरे अभ्यास का प्रबंधन कर सकते हैं और मेरे लिए मैच चुन सकते हैं ।
पंग श्वे के अलावा चीनी महिला टीम की अन्य सदस्यों ने नयी व्यवस्था का समर्थन भी व्यक्त किया ।उन के विचार में इस व्यवस्था ने खिलाडियों को एक ढीला वातावरण तैयार किया है ।किसी बोझ के बिना खिलाडी प्रतियोगिता में भाग ले सकते ।आस्ट्रेलियन आपन के पहले 16 स्थानों में दाखिल हुई चंग च ने बताया कि टेनिस केंद्र के पेशेवर सुधार से उन के विकास की गुंजाइश विस्तृत हो गयी है ।उन्होंने कहा ,मुझे लगता है कि नयी व्यवस्था टेनिस केंद्र के लिए एक बडी प्रगति है ।नयी व्यवस्था में हमें अधिक स्वतंत्रता मिली है और अपनी इच्छा से मैच चुन सकते हैं ।वास्तव में नयी व्यवस्था से हम खिलाडियों के प्रति टेनिस प्रबंधन केंद्र का विश्वास जाहिर हुआ है ।टेनिस प्रबंधन केंद्र का विश्वास है कि हम किसी स्थिति में कठोर अभ्यास कर सकते हैं चाहे हम चीनी राष्ट्रीय टीम में हैं या इस के बाहर ।मुझे लगता है कि आस्ट्रेलियन आपन की स्पर्द्धा से इस नयी व्यवस्था की बढत प्रतिबिंबित हुई है ।
इस के साथ साथ चंग च का मानना है कि नयी व्यवस्था में खिलाडी सिर्फ पहले से अधिक कठोर अभ्यास से अच्छी उपलब्धि प्राप्त कर सकेंगे और अपना मूल्य दिखा सकेंगे ।उन्होंने कहा ,किसी व्यवस्था ,वातावरण व नमूने के आकलन में रैंकिंग व परिणाम सब से महत्वपूर्ण है ।अगर अंतरराष्ट्रीय टेनिस संघ की वरीयता क्रम में खिलाडियों का स्थान उन्नत हुआ ,तो नयी व्यवस्था व नमूने की सफलता साबित होता है ।
कहा जा सकता है कि चीनी टेनिस केंद्र की नयी व्यवस्था चीनी टेनिस के पेशेवर रास्ते पर उठाया गया पहला कदम है ।इस साल की आस्ट्रेलियन आपन टेनिस की प्रतियोगिताओं में चीनी खिलाडियों की सफलता इस सुधार का प्रारंभिक परिणाम है ।बाद में चीनी टेनिस केंद्र चीनी टेनिस का स्तर तेजी से उन्नत करने के लिए अधिक बहादुर कदम उठाएंगे ।