2009-03-04 11:04:23

पाकिस्तान में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकवादी हमला

पाकिस्तान के लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर तीन मार्च को आतंकवादी हमला हुआ ,जिस से दसेक व्यक्तियों की हताहती हुई ।श्रीलंका ,पाकिस्तान व भारत ने इस आतंकवादी हमले की कडी निंदा की ।

स्थानीय समयानुसार तीन मार्च की सुबह नौ बजे जब श्रीलंकाई क्रिकेट टीम मैच के लिए स्टे़डियम जा रही थी ,तब बंदूकधारियों ने अचानक उन पर हमला किया। टीम की सुरक्षा कर रही पुलिस ने फौरन सशस्त्र व्यक्तियों के साथ लडाई लडी ।लडाई लगभग आधे घंटे तक चली ,जिस से पांच पुलिसमेन समेत 7 व्यक्ति मारे गये और 6 श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाडी घायल हुए ।घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस ने इस क्षेत्र को सील कर दी ।स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इस आतंकवादी हमले में 12 आतंकवादी मारे जाने की पुष्टि की है । हमले में आतंकवादियों ने ग्रेनेड ,मशीन गन व राकेट लांचर का इस्तेमाल किया ।

हमले के बाद पुलिस ने पूरे शहर में करफ्यू लगायी और आतंकवादियों की तलाशी शुरू की ।अब तक पुलिस ने चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है ,जिन में से दो व्यक्तियों के पास हथियार बरामद हुए हैं ।इस के अलावा पुलिस ने उसी दिन लाहौर में दो कार बम भी पाये ।

पाकिस्तानी राष्ट्रपति असिफ अली जरदारी व प्रधान मंत्री योसुफ गिलानी ने इस हमले की सख्त निंदा की और इसे आतंकवादी हमला बताया ।उन्होंने संबंधित विभागों से इस घटना की पूरी जांच करने का आदेश किया ताकि अपराधियों की शिनाख्त की जाए और य़थाशीघ्र ही उन को कानूनी सजा दी जाए ।घटना होने के वक्त श्रीलंकाई राष्ट्रपति राजापक्से नेपाल की यात्रा कर रहे थे ।उन्होंने इस घटना की जबरदस्त निंदा की और इसे कायर आतंकवादी हमला बताया ।उन्होंने अपनी नेपाल यात्रा को ठप्प कर योजना से पहले स्वदेश लौटने का फैसला किया ।श्रीलंकाई विदेश मंत्री रोहिटा बोगोलागामा पाक सरकार के साथ इस घटना का निपटारा करने के लिए पाकिस्तान में चले गये ।इस के अलावा भारतीय गृहमंत्री चिदंबरम और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाडियों पर हुए हमले की निंदा की ।

हमला होने के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरी टेस्ट मैच को रद्द किया जाना पडा ।उस दिन के दोपहर के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्य सरकारी चार्टर विमान से श्रीलंका लौटी ।

अब तक किसी संगठन व व्यक्ति ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं उठाय़ी ।स्थानीय मीडिया ने इस हमले पर भिन्न भिन्न विश्लेषण व अटकलें कीं ।कुछ रिपोर्टों ने पंजाबी प्रांत के गवनर सलमान टेसीर का हवाला देते हुए कहा कि यह हमला मुंबई हमला जैसा है और इन दो हमलों के पीछे एक ही गुट का हाथ है ।अन्य कुछ मीडिया का कहना है कि स्थल से पायी गयी प्रमाणों से देखा जाए तो यह आतंकवादी हमला श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ है ।यह घटना शायद श्रीलंका सरकार विरोधी सशस्त्र संगठन लिट्टे से जुडी है ।लेकिन श्रीलंकाई अधिकारी ने इस अटकल से ठुकरा दिया ।और कुछ मीडिया का विचार है कि इस आतंकवादी हमले में बाहरी तत्व होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता । पाकिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि सबूतों से पता चला है कि इस घटना से लिप्त सशस्त्र तत्व भारत पाक सीमा से पाकिस्तान में घुसे ।यह गोलीबारी घटना मुंबई हमले का जवाब है ।

स्थानीय विश्लेषकों के विचार में चाहे जांच का परिणाम कैसा हो ,इस आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि पर गंभीर प्रभाव पडेगा ।इस से पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर लोगों की चिंता बढ जाएगी ।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि अगर पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति में बडा सुधार नहीं आएगा ,वर्ष 2011 विश्व कप क्रिकेट पाकिस्तान में आयोजित नहीं होगा ।