2009-03-03 19:57:36

चीन की आशा है कि अफ़गानिस्तान की शांति प्रक्रिया व आर्थिक पुनर्निर्माण में लगातार प्रगति हासिल होगी

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिनकांग ने 3 तारीख को पेइचिंग में दोहराया कि निकट पड़ोसी देश के रूप में चीन की आशा है कि अफ़गानिस्तान में शांति प्रक्रिया व आर्थिक पुर्निर्माण कार्य में लगातार प्रगति हासिल होगी और देश की स्थिति शांतिपूर्ण, स्थिर व सुरक्षित होगी ।

सूत्रों के अनुसार हाल में नाटो अफ़गानिस्तान सवाल को लेकर सम्मेलन आयोजित करेगा । सम्मेलन की संबंधित जानकारी के बारे में अभी श्री छिंगकांग को पता नहीं है ।(श्याओ थांग)