2009-03-03 18:27:57

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के गारकर मुकाबले के लिए सरकारी फैसले का समर्थन करना चाहिए

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष श्री च्या छिंगलिन ने 3 तारीख को  वार्षिक पूर्णाधिवेशन में कहा कि चालू वर्ष के जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन में घरेलू मांग बढ़ाने और अनवरत विकास की क्षमता को उन्नत करने आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, ताकि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के कारगर मुकाबले के लिए सरकारी फैसले का समर्थन किया जा सके ।

उन्होंने कहा कि बीते एक साल में अंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थिति बहुत जटिल थी, चीनी आर्थिक विकास को नई शताब्दी में प्रवेश के बाद सब से बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था। एक ही साल में चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन ने क्रमशः संबंधित विशेषज्ञों को एकत्रित कर संगोष्ठियां आयोजित कीं और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थिति में हुए नए परिवर्तन तथा चीनी अर्थतंत्र की नई स्थिति का विश्लेषण किया, और आर्थिक विकास के विभिन्न दौरों में समय-समय पर सुझाव पेश किए, जिस से पार्टी और सरकार द्वारा समग्र आर्थिक नीति को बदलने में सकारात्मक भूमिका निभाई गयी है । चालू वर्ष का जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के विकसित रूझान और देश की आर्थिक संवर्द्धन नीति के कार्यान्वयन के वास्तविक परिणामों पर कड़ी नजर रखते हुए समय पर संबंधित स्थिति का पता लगा कर सकारात्मक प्रस्ताव पेश करेगा ।(श्याओ थांग)

 
 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040