2009-03-03 17:48:24

वित्तीय संकट का मुकाबला विदेशी मीडिया संस्थाओं की चिंता वाला सवाल है

हाल के वर्षों में चीन की राष्ट्रीय शक्ति तेजी से बढ़ रही है और दुनिया में चीन का स्थान भी तीव्रता से उन्नत हो रहा है। विदेशी मीडिया संस्थाएं चीन में हो रहे 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के दूसरे पूर्णाधिवेशन और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी के दूसरे पूर्णाधिवेशन पर बड़ा ध्यान दे रही हैं। विशेषकर विश्व वित्तीय संकट का सारी दुनिया पर पड़े प्रभाव की स्थिति में विभिन्न देशों की मीडिया संस्थाएं इन दो पूर्णाधिवेशनों पर और अधिक ध्यान देंगी। हांगकांग के अखबार वेनवेपो की रिपोर्ट के अनुसार संभवतः सर्वप्रथम पुनरुत्थान करने वाला देश चीन वित्तीय संकट का कैसे मुकाबला करता है, इस साल यह सवाल इन दो पूर्णाधिवेशनों में मीडिया संस्थाओं की चिंता का प्रमुख सवाल बन गया है।

पहली मार्च की दोपहर 12 बजे तक 3000 से ज्यादा देशी-विदेशी संवाददाताओं ने इन दो पूर्णाधिवेशन के इंटरव्यू के लिए नामांकन किया है, जिनमें 800 से अधिक विदेशी हैं। इन दो पूर्णाधिवेशनों के लिए प्रेस केन्द्र के उप प्रधान, चीनी संवाददाता संघ के सचिवालय के सदस्य चू शोछन ने कहा कि वर्तमान पूर्णाधिवेशनों का इंटरव्यू करने वाले संवाददाताओं की दो विशेषताएं हैं, पहली ये दुनिया के पांच महाद्वीपों से आए हैं, इस प्रकार ये व्यापक प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और दूसरी, प्रमुख पश्चिमी मीडिया संस्थाओं के संवाददाताओं की संख्या बढ़ी है, जिनमें रायटर्स और ब्लूमबर्ग समाचार आदि शामिल हैं।

नोवोस्टी प्रेस एजेंसी के सर्वश्रेष्ठ संवाददाता श्ये फिंग ने कहा कि चीन स्थित नोवोस्टी प्रेस एजेंसी के दो संवाददाता पूरी तरह वर्तमान दो पूर्णाधिवेशनों की रिपोर्टें देंगे। उन की प्राथमिकताएं हैं प्रधान मंत्री वन चापाओ की सरकारी कार्य रिपोर्ट, चीन की आर्थिक विकास योजना, चीनी राजकीय विकास व सुधार आयोग आदि विभागों द्वारा सार्वजनिक वित्तीय नीति और विदेश नीति के बारे में चीनी विदेश मंत्री की न्यूज ब्रीफिंग।

चीन स्थित वी. ओ. ए. के संवाददाता चांग मिंग ने कहा कि वित्तीय संकट की स्थिति में वी. ओ. ए. मुख्य तौर पर अर्थतंत्र, लोगों के जीवन, रोज़गार, भ्रष्टाचार विरोध और चिकित्सा आदि के क्षेत्रों में चीन के द्वारा उठाए गए नए कदमों पर ध्यान देगा। मौके पर वी. ओ. ए. के तीन संवाददाता पेइचिंग में इन दो पूर्णाधिवेशनों की रिपोर्टें देंगे और हांगकांग व वाशिंगटन में भी वी. ओ. ए. के अन्य संवाददाता सहायक रिपोर्टें देंगे। (ललिता)