2009-03-03 17:45:39

चीन सरकार वित्तीय संकट के मुकाबले के लिए सुझाव पेश करने के लिए समाज के विभिन्न जगतों का स्वागत करती है

चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ ने 16 फरवरी को कहा कि विश्व वित्तीय संकट के मुकाबले के कुंजीभूत समय पर चीन सरकार इस पर सुझाव पेश करने के लिए समाज के विभिन्न जगतों का स्वागत करती है।

श्री वन चापाओ ने आशा प्रकट की कि सभी लोग सरकार के काम पर विचार व सुझाव पेश करेंगे या इस की आलोचना करेंगे और जो भी कहना चाहते हैं, कहेंगे। यह सरकार पर विश्वास और निगरानी का कार्रवाई है।

श्री वन चापाओ ने चीनी प्राचीन दार्शनिक पुस्तक "चोयी" के एक वाक्य "प्रकृति की शक्ति मजबूत है, प्रकृति की ही तरह लोगों को भी दृढ़ता से काम करना चाहिए" का हवाला देते हुए कहा कि यह चीनी लोगों का काम करने का सिद्धांत है और कठिनाईयों से भय व हार मानने का सांस्कृतिक स्रोत भी। इस सिद्धांत के साथ-साथ हम भविष्य के प्रति आशावान होंगे और वित्तीय संकट को हराने का विश्वास पुख्ता करेंगे। (ललिता)