2009-03-03 17:43:44

चीन के विभिन्न स्थलों के विभिन्न विभागों ने कोशिश करके किसान मजदूरों के लिए रोजगार के नए मौके पैदा किए

वर्ष 2008 के अंत तक, चीन में किसान मजदूरों की कुल संख्या 23 करोड़ है और शहरों में काम करने वाले किसान मजदूरों की कुल संख्या 13 करोड़ है। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से प्रभावित होकर आंकड़ों के अनुसार, वसंत त्यौहार के बाद देश में 2 करोड़ नये किसान मजदूरों की आवश्यकता है।

अखिल मजदूर संघः

17 फरवरी को अखिल चीन मजदूर संघ ने औपचारिक रुप से एक सहायता गतिविधि शुरु की। इस गतिविधि का मुख्य विषय है किसान मजदूरों को रोजगार ढूंढने में और प्रशिक्षण दे कर सहायता करना है।इस गतिविधि के तहत, 1 करोड़ से ज्यादा किसान मजदूरों को सहायता मिलेगी। मजदूर संघ 50 लाख से ज्यादा किसान मजदूरों के सदस्यों को अपने संघ में शामिल करेगा।

मानव संसाधन व सामाजिक गारंटी मंत्रालयः

मानव संसाधन व सामाजिक गारंटी मंत्रालय के उप मंत्री श्री चांग श्याओ च्येई ने कहा कि उस मंत्रालय ने फरवरी माह में देश में गतिविधि आयोजित करके किसान मजदूरों को प्रशिक्षण दिया है। इतना ही नहीं, मानव संसाधन व सामाजिक गारंटी मंत्रालय किसान मजदूरों को रोजगार के लिए छोटे कर्ज भी देगा।

चीन के विभिन्न प्रांतों व शहरों में उठाए गए कदमः

चीन के विभिन्न प्रांतों व शहरों ने किसान मजदूरों को मदद देने के लिए सिलसिलेवार कदम उठाये हैं।

हाल में स्छ्वान प्रांत में 21 लाख 20 हजार किसान मजदूर अपनी जन्मभूमि वापस लौटे हैं। 82 प्रतिशत किसान फिर एक बार शहर जाकर मजदूरी करना चाहते हैं। हाल में स्छ्वान सरकार ने कदम उठाकर किसान मजदूरों को फिर एक बार रोजगार पाने में मदद की है।

चीन के ह नाई प्रांत व च्यांग सू प्रांत की सरकारों ने भी किसान मजदूरों को प्रशिक्षण दे कर रोजगार पाने में सहायता दी है।