2009-03-03 17:42:26

चीन में वर्ष 2009 के रोजगार के लक्ष्य को साकार करने की कोशिश करेगा

विश्व में वित्तीय संकट से प्रभावित होकर, वर्ष 2009 चीन में रोजगार समस्या बहुत गंभीर है, इसलिए, चीन और सक्रिय रोजगार नीति अपनाएगा और चतुर्मुखी रुप से रोजगार बढ़ाने की कोशिश करेगा। यह इस वर्ष चीन सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्य है। चीनी मानव संसाधन व सामाजिक गारंटी मंत्रालय के मंत्री श्री ई वेई मीन ने हाल में संवाददाताओं के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि वर्ष 2009 में चीन शहरों व कस्बों में बेरोजगारों की दर को 4.6 प्रतिशत तक नियंत्रित करने की कोशिश करेगा।

विश्व में वित्तीय संकट फैलने की वजह से गत वर्ष के अक्तूबर माह से चीन के कुछ कारोबारों के सामने कठिन स्थितियां पैदा हुई हैं। किसान मजदूरों को विवश होकर अपनी जन्मभूमि वापस लौटना पड़ा है। इस के साथ साथ, विश्वविद्यालयों के स्नातक भी कठिनता से रोजगार हासिल कर पा रहे हैं। गत वर्ष के अंत में चीन ने वर्ष 2009 में रोजगार कार्य के लक्ष्य को प्रस्तुत किया, यानि चीन शहरों व कस्बों में और 90 लाख लोगों की रोजगार समस्या का समाधान करेगा, ताकि बेरोजगारी की दर को 4.6 प्रतिशत तक नियंत्रित कर सके।

चीनी मानव संसाधन व सामाजिक गारंटी मंत्रालय के मंत्री श्री ई वेई मीन ने कहा कि इस लक्ष्य को साकार करने के लिए हमें तदनुरुप नीतिगत कदम उठाना है। हमें घरेलू मांग का विस्तार करना है, सार्वजनिक सेवा क्षमता को मजबूत करना है, विशेष व्यवसायिक प्रशिक्षण देना है और कारोबारों के बोझ को कम करना है ।

चीन सरकार के संबंधित विभागों ने भी रोजगार के लिए अनेक कदम उठाये हैं, मिसाल के लिए, चीनी मानव संसाधन व सामाजिक गारंटी मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय आदि छह मंत्रालयों ने संयुक्त रुप से रोजगार सेवा की सिलसिलेवार गतिविधियां शुरु कीं हैं।

चीनी शिक्षा मंत्रालय के सहायक मंत्री श्री क्वो श्यांग य्वेन ने कहा कि इस वर्ष चीन के उच्च शिक्षालयों में रोजगार की स्थिति आशावान नहीं है। विभिन्न शिक्षा प्रशासनिक विभागों व उच्च शिक्षालयों को स्नातकों को प्रचुर, सुविधापूर्ण व कारगर रोजगार का निर्देशन व सूचना सेवा प्रदान करनी चाहिए।

अखिल चीन मजदूर संघ के उपाध्यक्ष वांग च्योंग ने कहा कि रोजगार कार्य का अच्छी तरह करना इस वर्ष मजदूर संघ का प्रमुख कार्य है। मजदूर संघ रोजगार संवर्धन कानून और श्रम अनुबंध कानून का कार्यान्वयन करने के साथ साथ रोजगार नीति के कार्यान्वयन में सक्रिय रुप से भाग लेगा और रोजगार वातावरण का सुधार भी करेगा।

इस के अलावा, आइंदे, चीन सरकार के संबंधित विभाग कुछ ग्रामीण श्रमिकों का गठन करके स्थानीय कारोबारों या सार्वजनिक बुनियादी संरचनाओं के निर्माण में शामिल करने का आह्वान करेंगे और बाहर जाने वाले किसानों के लिए रोजगार की सही सूचना देने की कोशिश भी करेंगे।