2009-03-03 17:34:13

हमेशा किसानों और ग्रामीण कार्यों पर ध्यान देने वाली युवा प्रतिनिधि ल्यू लेई

एक युवा प्रतिनिधि होने के नाते अब मेरे दो प्रमुख मिशन हैं, यानि नीति व ज्ञान सीखना और किसानों व ग्रामीण क्षेत्रों की कुछ यथार्थ समस्याओं का समाधान करना ।यह बात चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के प्रतिनिधि, उत्तरी चीन के हेईलुंगच्यांग प्रांत के थुंगच्यांग शहर की च्येईचीनखो काऊंटी के किसान ल्यू लेई ने कही।

ल्यू लेई ह ज जाति की लड़की है, जिस की उम्र 25 साल है।ल्यू लेई चामूस विश्वविद्यालय में पढ़ रही है। ल्यू लेई विश्वविद्यालय में पढ़ने के साथ-साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और देश की विभिन्न नीतियों के बारे में भी जानकारी रखती हैं। साथ ही समय निकालकर वे चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की संबंधित कमेटियों की कार्रवाइयों में भी भाग लेनी हैं। रोज वे बहुत व्यस्त रहती हैं, फिर भी उन्होंने कहा कि वे खुश हैं।

एक किसान प्रतिनिधि होने के नाते, ल्यू लेई कृषि, किसान और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं पर ज्यादा ध्यान देती हैं। उन्हें मालूम है कि आजकल किसान चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व देश के कृषि समर्थन की उदार नीतियों को मान्यता देते हैं। विभिन्न नीतियों के समर्थन में उन की जन्मभूमि में अच्छी खेती हो रही है। लेकिन, अनेक किसानों के पास फसल के दामों में हो रहे परिवर्तन आदि की सूचनाओं का अभाव रहता है । ल्यू लेई इस स्थिति को देखकर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी कोशिश के जरिये किसानों के लिए और ज्यादा काम करेंगी।

हालांकि ल्यू लेई ह ज जाति की प्रतिनिधि हैं, फिर भी उन्होंने कहा कि वे न केवल ह ज जाति का प्रतिनिधित्व करती हैं, बल्कि पूरे देश के किसानों व नागरिकों का प्रतिनिधित्व करती हैं। इसलिए, वे फुरसत के समय में और ज्यादा अध्ययन करेंगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न कार्यों और किसानों के जीवन का सुधार करने के लिए अपना योगदान दे सकें।