2009-03-03 17:22:19

दलाई लामा द्वारा विभाजन की कार्यवाई बंद करना चीन की केंद्रीय सरकार और उस के बीच ;वार्ता में प्रगति की कुंजी

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 3 तारीख को पेइचिंग में कहा कि दलाई लामा द्वारा विभाजन की कार्यवाई बंद करना चीन की केंद्रीय सरकार और उस के बीच की वार्ता में प्रगति  की कुंजी है।

छिन कांग ने संवाददाताओं के संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दलाई लामा के अनुरोध पर, गत साल चीन की केंद्रीय सरकार के संबंधित विभागों ने तीन बार दलाई लामा के व्यक्तिगत प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की है, इस से चीन की केंद्रीय सरकार की ईमानदारी व सदिच्छा की अभिव्यक्ति  है। चीन की केंद्रीय सरकार का रूख आज तक नहीं बदला है, लेकिन दलाई लामा अर्द्ध स्वतंत्रता वाले राजनीतिक रूख पर कायम है , यहां तक कि  गत   नवम्बर में  दलाई लामा ने केंद्र सरकार के साथ सम्पर्क बंद करने की घोषणा की  , हाल ही में उस ने अचानक अपने विभाजित मेमोरंडम की चीनी केंद्रीय सरकार की स्वीकृति   वार्ता बहाल करने की पूर्व शर्त पेश की  है।

छिन कांग ने कहा कि दलाई लामा के प्रति चीन की केंद्रीय सरकार की नीति स्पष्ट है, वार्ता का द्वार खुला है। चीन की केंद्रीय सरकार और दलाई लामा के बीच   वार्ता में प्रगति   की कुंजी है   दलाई लामा  अपनी तमाम विभाजित कार्यवाइयां बंद करना और चीन की केंद्रीय सरकार के साथ संबंधों का सुधार करना।(होवेइ)