2009-03-02 19:46:28

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य आर्थिक समस्याओं पर ध्यान दे रहे हैं

11वें चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के दूसरे पूर्णाधिवेशन के प्रवक्ता जाओ झी जेंग ने 2 तारीख को परिचय देते हुए कहा कि 2 तारीख को 12 बजे तक सम्मेलन के सचिवालय ने 265 प्रस्ताव प्राप्त किए। गृह मांग के विस्तार और सीमा व्यापार के विकास समेत समस्याएं इन प्रस्तावों के मुख्य विषय बन गयी हैं।

श्री जाओ ने 2 तारीख को आयोजित 11वें चीनी जन राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के दूसरे पूर्णाधिवेशन की प्रथम न्यूज ब्रीफिंग में परिचय देते हुए कहा कि चीन सरकार ने इधर दो साल में 40 खरब य्वान पूंजी निवेश करने की योजना बनायी है। राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के के बहुत से सदस्यों ने इस पूंजी निवेश का अच्छी तरह प्रबंध करने और इस की सकारात्मक भूमिका अदा करने की सलाह दी।

उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य सीमा व्यापार की गंभीर स्थिति पर चिंतित हैं। वे सीमा व्यापार का विस्तार करने आदि समस्याओं पर ध्यान दे रहे हैं।

11वें चीनी जन राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी का दूसरा पूर्णाधिवेशन 3 तारीख को दोपहर के बाद 3 बजे पेइचिंग में उद्धाटित होगा। (पवन)