2009-03-02 19:44:55

चीन ने तिब्बत के जनवादी सुधार के 50 सालों का श्वेत-पत्र जारी किया

चीनी राज्य परिषद के न्यूज़ कार्यालय ने 2 तारीख को तिब्बत के जनवादी सुधार के 50 सालों का श्वेत पत्र जारी किया, जिस में 50 साल पहले तिब्बत में हुए जनवादी सुधार की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि , सुधार की प्रक्रिया और जनवादी सुधार के बाद तिब्बत में आर्थिक व सामाजिक विकास व मानवाधिकार की प्रगति का परिचय दिया गया है।

इस वर्ष तिब्बत में जनवादी सुधार की 50वीं वर्षगांठ है। श्वेत पत्र में तिब्बत में जनवादी सुधार की ऐतिहासिक प्रक्रिया का सिंहावलोकन करते हुए दलाई लामा गुट की तिब्बत की समस्या पर झूठों व उस की असलियत का पर्दाफाश किया गया है और विश्व के लोगों के सामने एक सचा विकसित हो रहे तिब्बत की जानकारी दी गई है।

चीनी सरकार द्वारा जारी किया गया तिब्बत से संबंधित यह 8वां श्वेत पत्र है। (पवन)