चीन सरकार ने दो तारीख को《तिब्बत में जनवादी सुधार के पचास वर्ष》 शीर्षक श्वेत पत्र जारी किया, जिस में कहा गया है कि तिब्बती जनता के धार्मिक विश्वास की स्वतंत्र व सामान्य धार्मिक गतिविधियों का संरक्षण किया जाता है ।
श्वेत पत्र में जानकारी दी गई कि वर्तमान में तिब्बत में कुल 1700 से अधिक धार्मिक गतिविधि स्थल हैं, भिक्षुओं व भिक्षुनिओं की संख्या 46 हज़ार है । तिब्बती धार्मिक अनुयायियों की मांग पूरी कर सकता है । मठों में सूत्र सीखना, सूत्र का विवाद करना और संन्यास करना आदि धार्मिक गतिविधि तथा सूत्र सीख कर संबंधित परिक्षा व्यवस्था सामान्य रूप से लागू की जा रही है । अपूर्ण आंकड़ों के अनुसार, अब तिब्बत में कुल 60 से अधिक सूत्र पढ़ाई कक्षाएं हैं, जिन में करीब 6 हज़ार भिक्षु सूत्र सीखते हैं ।
श्वेत पत्र में कहा गया कि चीन में तिब्बीत बौद्ध धर्म की विशेष जीवित बुद्ध व्यवस्था का समादर किया जाता है । इस के अलावा, 20वीं शताब्दी की 80 वाले देशक के बाद से लेकर अब तक तिब्बत ने क्रमशः विभिन्न धर्मों के 40 से ज्यादा धार्मिक त्योहारों को बहाल किया । तिब्बती भिक्षु-भिक्षुनि और अनुयायी हर वर्ष तरह-तरह की धार्मिक व परिम्परागत गतिविधियों में भाग लेते हैं ।(श्याओ थांग)