2009-03-02 16:22:50

श्री चाओ छी जङ ने कहा कि चालू वर्ष के चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के वार्षिक अधिवेशन में अंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थिति के चीन पर पड़े प्रभाव पर विचार-विमर्श किया जाएगा

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी  का वार्षिक अधिवेशन जल्द ही पेइचिंग में आयोजित हो रहा है । हाल ही में चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य, मौजूदा अधिवेशन के प्रवक्ता श्री चाओ छीजङ ने हमारे संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि चालू वर्ष के वार्षिक सम्मेलन में न सिर्फ़ घरेलू सवालों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक व आर्थिक स्थिति से  चीन पर पड़ने वाले प्रभावों पर भी अधिवेशन में उपस्थित सदस्यों का ध्यान केंद्रित होगा ।
उन्होंने कहा कि चालू वर्ष एक विशेष वर्ष है । विश्व वित्तीय संकट का चीन पर भी प्रभाव पड़ा है । इस प्रकार का प्रभाव बचा नहीं सकता  । अब चीन विश्व आर्थिक   और राजनीतिक मंच पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसलिये  चीन की स्थिति विश्व पर प्रभाव डालेगी, जबकि विश्व की स्थिति का भी चीन पर प्रभाव पड़ेगा । चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के वार्षिक अधिवेशन में न सिर्फ़ देश में मौजूद सवालों पर विचार-विमर्श किया जायेगा , बल्कि अंतरारष्ट्रीय आर्थिक व राजनीतिक स्थिति से  चीनी अर्थतंत्र पर पड़ने वाले प्रभावों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा, यह विचार-विमर्श रणनीतिक है और रणकौशल का भी है  । इसीलिए मौजूदा अधिवेशन में चर्चित विषय बहुत विविधतापूर्ण हैं ।

श्री चाओ छीजङ के अनुसार मौजूदा अधिवेशन को सदस्यों की ओर से   जन-जीवन  से संबंधित अधिक प्रस्ताव प्राप्त हुए  हैं, जिन में वित्तीय संकट का मुकाबला, रोज़गार की वृद्धि और   किसान मजदूरों के सवाल आदि शामिल हैं । (श्याओ थांग)