2009-03-02 10:47:26

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रतिनिधि दोनों  पूर्णाधिवेशनों में अपने सुझाव व प्रस्ताव पेश करने की तैयारी में

2009 में 11 वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन और 11 वें चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के दूसरे पूर्णाधिवेशन के आयोजन के पूर्ववेला में  हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के दो पूर्णाधिवेशनों के प्रतिनिधि अलग-अलग तौर पर अपने सुझाव व प्रस्ताव पेश करने में व्यस्त हैं । चीन के भीतरी इलाके के साथ जोड़ने और वित्तीय संकट का मुकाबला करने पर लोगों का ध्यान केंद्रित है।

हांगकांग के जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य  यांग श्याओ ह्वा ने  मोदी नदी के डेल्टा क्षेत्र में सुयोग्य व्यक्तियों के आदान प्रदान व लोजिस्टिक्स संबंधी पांच प्रस्ताव पेश किये हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय संकट की स्थिति में हांगकांग को मोदी नदी के डेल्टा क्षेत्र के अर्थतंत्र को जोड़ना औरथलीय व हवाई परिवहन के सुविधाकरण को बढ़ाना चाहिये।

हांगकांग के अन्य  एक सदस्य  थान यान जोंग ने कहा कि वित्तीय संकट का हांगकांग पर बहुत कुप्रभाव पड़ा है। लेकिन हांगकांग को मातृभूमि से समर्थन प्राप्त  है, यह हांगकांग के नागरिकों के लिये बड़ी प्रेरणा है। विश्वास है कि हांगकांग का भविष्य उज्ज्वल होगा।

हांगकांग की चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की प्रतिनिधि छाइ सू यू दोनों पूर्णाधिवेशनों में पर्यावरण संरक्षण के बारे में सिलसिलेवार राय व सुझाव पेश करेंगी।(रूपा)