छङतु से ल्हासा की ओर वाले वाले हवाई मार्ग का उद्घाटन वर्ष 1965 में आयोचारिक तौर पर शुरू हुआ । इसी हवाई मार्ग पर चाइना एयर लाइंस के विमानों ने 63 हज़ार उड़ानें भरकर कुल 82 लाख देशी विदेशी यात्रियों को सेवा उपलब्ध करायी , एक लाख 90 हज़ार टन मालों का परिवहन किया और अनेक बार आपात राहत सामग्री को तिब्बत में पहुंचाया ।
पता चला है कि छिंगहाई तिब्बत पठार की औसतन ऊंचाई समुद्र की सतह से चार हज़ार मीटर से ज्यादा है, जहां बर्फिले पहाड़ व हिमनदियां अधिक पायी जाती हैं और मौसम स्थिति जटिल है, जिसे विश्व में सर्वमान्य सब से कठिन हवाई क्षेत्र माना जाता है ।(श्याओ थांग)