नाटक《जाशी कांग》में एक ऐसी कहानी सुनाई गई कि तिब्बत के एक साधारण गांव जाशीकांग के गांववासियों ने विपदा को दूर कर समान रूप से समृद्ध जीवन प्राप्त किया ।
तिब्बत के जनवादी सुधार की 50वीं वर्षगांठ से जुड़े सांस्कृतिक सप्ताह चीनी संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में 28 फरवरी से सात मार्च तक आयोजित किया जा रहा है । नाटक《जाशी कांग》के अलावा, च्यांगसू प्रांत के वूशी शहर की नाचगान मंडली द्वारा प्रस्तुत नृत्य ऑपेरा《होंगहो घाती》,जिस में विदेशी आक्रमण के खिलाफ़ तिब्बती और हान जातियों की एकता का वर्णन किगा गया, तथा तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नाचगान मंडली द्वारा तिब्बती त्योहार संस्कृति से जुड़े नाचगान《स्वर्ग तिब्बत》भी प्रस्तुत है ।(श्याओ थांग)