तिब्बत के जनवादी सुधार के 50 सालों के बारे में विशाल प्रदर्शनी ने 24 फरवरी को पेइचिंग में उद्घाटित होने के बाद बड़ी तादाद में दर्शकों को आकर्षित किया । पहली मार्च के 12 बजे तक लगभग 14 हजार व्यक्तियों ने प्रदर्शनी देखी हैं।
सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनी तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति, सशस्त्र विद्रोह का दमन, तिब्बत में जनवादी सुधार, 50 सालों में पुनरेकीकरण व विभाजन तथा प्रगति व पीछे वापस के बीच संघर्ष और आर्थिक व सामाजिक विकास व मानवाधिकार की प्रगति इन पांच खंडों में बटी हुई है, जिन में 500 से अधिक चित्र और 180 से ज्यादा वस्तुएं और ऐतिहासिक दस्तावेज शामिल हैं।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश से आए संवाददाता जिगमे ने कहा कि जनवादी सुधार से तिब्बत में अंधकारमय व पिछड़ी सामंतवादी भूदास व्यवस्था को समाप्त हो गया। लाखों भूदासों ने मुक्ति प्राप्त की। प्रदर्शनी को देखने से ज्यादा लोगों को तिब्बत की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। (पवन)