2009-02-28 18:07:08

डाक्युमेंटी वृत्तचित्र " तिब्बत का तब और अब " को दर्शकों की प्रशंसा मिली

चीन द्वारा निर्मित डाक्युमेंटी वृत्तचित्र " तिब्बत का तब और अब " चीन के सछ्वान व छिंगहाई आदि तिब्बती बहुल क्षेत्रों में प्रस्तुत होने के बाद दर्शकों ने इस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

आंकड़ों के अनुसार 19 फरवरी से इस वृत्तचित्र को छिंगहाई प्रांत में दिखाये जाने के बाद 8 दिनों के भीतर ही 5000 से ज्यादा लोगों ने सिनेमाघर में इसे देखा। बहुत से दर्शक राजनीतिक व धार्मिक मिश्रित भूदास व्यवस्था वाले अंधेरे पुराने तिब्बत के इतिहास से स्तंभित हो गए ।

वृत्तचित्र " तिब्बत का तब और अब " चीन के सछ्वान प्रांत के कान्ची तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर और आबा तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर में प्रस्तुत होने के बाद दर्शकों ने कहा कि इस वृत्तचित्र में बहुत से ऐतिहासिक सामग्रियों व वस्तुओं से साबित हुआ है कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश प्राचीन काल से ही चीन का अभिन्न अंग रहा है। वृत्तचित्र में लोकतांत्रिक सुधार होने के बाद पिछले 50 सालों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में हुए भारी परिवर्तन भी दर्शकों को दिखाया गया है। (ललिता)