2009-02-26 19:41:38

चीन ने चीन के त्याओ यु द्वीप परजापानी प्रधान मंत्री के बयान पर असंतोष व्यक्त किया

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओ श्युन ने 26 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन ने जापानी प्रधान मंत्री तारो आसो के 26 तारीख की सुबह के इस बयान कि त्याओ यु द्वीप जापान की परंपरागत भूमि है, पर जबरदस्त असंतोष प्रकट किया और इसे लेकर जापान के सामने गंभीरता से मामला उठाया है ।

श्री मा छाओ श्युन ने कहा कि त्याओयु द्वीप और उस के आसपास के द्वीप प्राचीन काल से चीन की मूल प्रादेशिक भूमि रहे हैं उन पर चीन की निर्विवाद प्रभुसत्ता है। इस तथ्य को बदलने के लिए जापान की कोई भी कथनी और करनी निर्रथक होगी और चीन इस का दृढ विरोध करता है।