2009-02-26 17:57:31

चीन जापान के साथ आपसी लाभ वाले रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने के लिए तैयार है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओशू ने 26 फरवरी को पेइचिंग में कहा कि चीन जापानी विदेश मंत्री हिरोफुमी नाकासोने की पहली चीन यात्रा पर बड़ा ध्यान दे रहा है और वर्तमान यात्रा में सक्रिय उपलब्धि प्राप्त करने के लिए जापान के साथ कोशिश करेगा, ताकि दोनों देशों के बीच आपसी लाभ वाले रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा दिया जा सके।

26 फरवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में संबंधित सवालों का जवाब देते हुए श्री मा छाओशू ने कहा कि यात्रा के दौरान चीनी विदेश मंत्री यांग चेछी श्री हिरोफुमी नाकासोने के साथ चीन-जापान संबंधों व अन्य समान दिलचस्पी वाले सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

चीनी विदेश मंत्री यांग चेछी के निमंत्रण पर नए जापानी विदेश मंत्री 28 फरवरी से 1 मार्च तक चीन की औपचारिक यात्रा करेंगे। (ललिता)