2009-02-26 17:50:49

अमरीका को मानवाधिकार रिपोर्ट के जरिये दूसरे देशों के भीतरी मामलों में दखल देना बंद करना चाहिए

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओ शू ने 26 फरवरी को पेइचिंग में अमरीकी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी मानवाधिकार रिपोर्ट में चीन आदि देशों के मानवाधिकार स्थिति की निंदा करने पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अमरीका को मानवाधिकार रिपोर्ट के जरिये दूसरे देश के भीतरी मामलों में दखल देना बंद करना चाहिये।

उसी दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में मा छाओ शू ने कहा कि चीन आपसी सम्मान, समानता के आधार पर विभिन्न देशों के साथ मानवाधिकार सवालों पर वार्ता व आवाजाही करने को तैयार है ताकि समझ व समान विचार बढ़ सकें। चीन किसी भी देश के द्वारा मानवाधिकार के बहाने चीन के भीतरी मामलों में दखल देने का दृढ विरोध करता है।

मा छाओ शू ने कहा कि चीन सरकार मानवाधिकार को बड़ा महत्व देती है और इसे बढ़ाती है। चीन के संविधान व कानून भी मानवाधिकार का सम्मान करते हैं। खुलेपन व सुधार के पिछले 30 सालों में चीन का आर्थिक विकास तेज हो रहा है और जनवादी कानून निर्माण बढा है तथा धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी भी प्राप्त हुई है, यह सब सर्वविदित हैं।(रूपा)