2009-02-26 17:02:54

चीन में तिब्बती नव वर्ष की खुशियां मनायी जा रही हैं

तिब्बत के बारे में कार्यक्रम सुनने के लिए आप का हार्दिक स्वागत । इस साल 25 फरवरी को चीन की तिब्बती जाति का भव्य त्योहार यानी तिब्बती नव वर्ष का पहला दिन है। तिब्बती नव वर्ष मनाने के लिए चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश, सछ्वान, युन्नान, कांसू और छिंगहाई प्रांतों के तिब्बती बहुल क्षेत्रों में लोगों ने रंगबिरंगे कार्यक्रम आयोजित कर खुशियां मनायी। सुनिए इस के बारे में एक रिपोर्ट।
तिब्बती नव वर्ष के आगमन से कुछ दिन पहले ही तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में त्योहार का गाढा माहौल उभरा है ।
ल्हासा निवासी तिब्बती दादी छीजन ने सुबह सुबह ही घर के आंगन को साफ साफ बुहारा, द्वारों पर नए सुगंधित पर्दा लगाया और कमरे में छ्येमा नामक काष्ट पात्र में तिब्बती जौ और गैहूं के ढेर रखे और पूजा की चीजें चढायीं। दादी छीजन ने संवाददाता को बतायाः
अर्पित हुई ये चीजें हमारी यह तमन्ना दर्शाती हैं कि नए साल में शानदार फसल हो और मनुष्य व पशु फलता फूलता रहें ।
ल्हासा के सब से बड़े बाजार छोम्सिगखांग के निकट हमारी मुलाकात तिब्बती बंधु लोदान से हुई, उन्हों ने नव वर्ष के शुभसूचक शलोक अंकित दो तिब्बती भाषी कागजी पट्टी खरीदी । उन्हों ने कहाः
हान जाति के बंधु वसंत त्योहार मनाने के लिए इस प्रकार की शुभअक्षर अंकित कागजी पट्टे लगाते हैं, अब तिब्बत के बाजार में तिब्बती भाषा के ऐसे शुभ वाचक शलोक मिलता है । मुझे लगा कि यह एक नया फैशन है ,इसलिए मैं ने यह दो शलोक वाला कागज खरीदा है, जिस पर जाशितेले यानी नमस्कार व शुभकामना शब्द अंकित है। मैं घर जाकर उसे दरवाजे पर लगाऊंगा।
त्योहार की खुशी के सागर में डूबे ल्हासा शहर में खुशगवार संगीत की धुन बराबर सुनाई देती हैं । शहर की सड़कें और गली मोहल्ले रंगीन कंडीलों और ताजा फुलों से सुसज्जित हुई हैं। तिब्बती नव वर्ष यानी तिब्बती कलेंडर के बैल वर्ष के आगमन के स्वागत में ल्हासा के पोताला महल में नया नया पंच रंगों की फीता लगायी गयी, जोखांग मठ के चौक में विशाल छ्येमा नामक काष्ठ पात्र रखा गया है, जिस में रंगीन घी मुर्तियां और गैहूं की बालियां लगायी गयी हैं। पूरे ल्हासा शहर में त्योहार का खुशनसीब वातावरण व्याप्त हो रहा है।
पश्चिम चीन के छिंगहाई प्रांत में पशुपालन बन्द कर घास मैदान को पुनः जीवित करने वाली परियोजना के कारण घर स्थानांतरित 2000 से ज्यादा तिब्बती लोग चीन की तीन प्रमुख नदियों के उद्गम स्थल से हट कर करमू शहर में आ बसे। तिब्बती नव वर्ष मनाने के लिए इन तिब्बती बंधुओं ने नये नये पोशाक में सुगंधित घी चाय बनायी और प्रचुर जायकेदार भोजन तैयार कर नाचगान के साथ त्यौहार की खुशी मनायी।
नाचगान को अभी अभी समाप्त कर मंच से नीचे आए तिब्बती बंधु बाचो ने बड़े उत्साह के साथ संवाददाता को बताया कि अतीत में वे पहाड़ों पर मवेशी चराता था और वहां त्यौहार मनाने का खास माहौल नहीं था। अब उन्हें करमू में आ बसे हुए तीन साल हो गए हैं। और घर का जीवन बहुत सुधर गया और वे हर साल बड़े उमंग और उत्साह से त्योहार मनाते हैं।
तिब्बती बंधु बाचो ने यह भी कहा कि पहले हमारे लिए यातायात दुर्गम थी और हम बाह्य दुनिया से अलग थे और हमें बहुत कम सूचना मिल सकती थी। अब यहां बस गए और मालुम भी हुआ कि बाहर की संसार कितनी सुन्दर और मजेदार है।
श्री बाचो ने कहा कि अब अगर परिवार का कोई सदस्य बीमार पड़ा,तो जल्दी ही सीधे करमू के आधुनिक अस्पताल पहुंचाया जा सकता है और हमें नयी किस्म की ग्रामीण चिकित्सा सहयोग व्यवस्था की सुविधा भी मिलती है। उन के बच्चे अब घर के निकट खुले जातीय स्कूल में पढ़ते हैं और जीवन और पढ़ाई दोनों सुविधापूर्ण है।
दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत के दिछिंग तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर में रहने वाले तिब्बती लोगों ने अलग प्रकार के आयोजन से तिब्बती नव वर्ष मनाया। नव वर्ष की पूर्वसंध्या में जब रात का अंधेरा छाया, तो शांगरिल शहर के थानछङ चौक, प्राचीन नगर तुखचुंग के चतुर्कोण चौक पर तिब्बती बंधु और बाहर से आए पर्यटक हाथ में हाथ डाल कर गोल गोल बना कर मधुर धुन पर नाचने लगे और गोर्चाम गोलाकार नृत्य में मस्त रहें । तिब्बती नव वर्ष के पहले दिवस में प्राचीन नगर तुखचुंग में और अधिक रोनक रहा, उमंग और खुशी की लहरें दौड़ीं। शहर के निवासी 68 वर्षीय तिब्बती बुजुर्ग जासी ने बड़ी खुशी के साथ कहाः
हम पीढी दर पीढी इस प्राचीन शहर में रहते हैं, अब हमारा जीवन पहले से कहीं अधिक बेहतर हो गया, तब और अब का जमीन आसमान का फर्क है। अब इस प्रचीन नगर में सड़कों का जाल बिछा है और बिजली व नल पानी की सुविधा उपलब्ध है और घर घर द्वार खोल कर दूर से आने वाले मेहमानों का स्वागत सत्कार करता है । अब हम धनी बने हैं और घर में किसी भी चीज की कमी नहीं है। मैं घर पर बैठे बाहर से सुनाई देने वाला गीत संगीत सुन सकता हूं । यदि मुझे भी कौतुहल आयी, तो मैं भी मकान से निकल कर नाचगान में शामिल होने जाता हूं। मुझे लगा है कि हम रोज त्योहार का जीवन बिताते हों।
तिब्बती नव वर्ष के पहले दिन, चीन के सछ्वान प्रांत के कान्जी तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर और आबा तिब्बती व छांग जातीय स्वायत्त प्रिफेक्चर में जगह जगह तिब्बती नव वर्ष मनाने वाले रंगीन फानूर और लाल लालटिन लटकाए दिखाई पड़ते हैं। कुछ युवाओं ने त्यौहार की खुशी में आतिशबाजी और पताखे भी छोड़ना शुरू किया।
सुबह सुबह, सछ्वान प्रांत के खांगतिंग काऊंटी के निवासी 62 वर्षीय तिब्बती वृद्धा च्वोमा ने अपने तंबू को बुहार दिया और नव वर्ष के लिए बड़ी मात्रा में विभिन्न किस्मों के फल, मिठाइयां, मेवा तैयार किए । स्थानीय कला मंडलियों ने भी तिब्बती बहुल क्षेत्रों में जा जाकर सांस्कृतिक प्रोग्राम और तिब्बती आपेरा पेश किए।
अपनी जन्म भूमि में रह रहे तिब्बती लोग तो अब मिल कर नव वर्ष मनाते हैं, किन्तु घर से दूर अन्य स्थानों में रह रहे तिब्बती लोग भी कम उत्साह से त्यौहार नहीं मनाते हैं। चीन के अनेक शहरों में तिब्बत मीडिल स्कूल खोले गए, जिन में विशेष कर तिब्बत से आए छात्रों का दाखिला किया गया । पेइचिंग में तिब्बत स्कूल के छात्रों ने बहुत पहले ही तैयारी करना शुरू किया, त्योहार के दिन नजदीक आने के साथ साथ स्कूल में त्योहार का माहौल भी लगातार गर्मागर्म होता गया। तिब्बती बच्चों में उमंग का दौरा हुआ और हर्ष के साथ त्यौहार की खुशी मनायी। स्कूल के सीनियर कक्षा के दूसरे वर्ष के छात्र जासीतुंजु ने कहाः
नव वर्ष की पूर्वसंध्या में हम ने विशेष तिब्बती भोजन गुटु खाया और गोर्चोम गोलाकार नृत्य नाचे । पहले दिन में छात्रों और छात्राओं ने एक दूसरे की जगह जाकर नव वर्ष के विडियो गेम्स खेले, गेम्स की नौ इवेंट हैं, जिन में उड़न चाकू का खेल, सुपर गोल्फ खेल आदि शामिल है, बहुत मजेदार और विविधतापूर्ण है। गेम्स के पुरस्कार स्कूल द्वारा हमारे लिए इंतजाम किए गए और छात्र संघ के सदस्य नियामक के रूप में पुरस्कार वितरित करते। हम एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देते हैं और जासीतेले कह कर नमस्कार करते हैं ।
25 तारीख को तिब्बती नव वर्ष का पहला दिन है। तिब्बत से आए बच्चों ने नव वर्ष के आगमन के स्वागत में हाथ में हाथ डाले गोर्चोम नाच नाचते हैं और तिब्बती गीत गाते हैं।
पेइचिंग में रहते हुए तिब्बती बच्चे जन्म भूमि की ओर मुख करते अपनी सब से अच्छी कामना को घर को प्रेषित करते हैं।
तिब्बती बैल वर्ष में हम हार्दिक कामनाएं करते हैं कि घर के सभी परिजन, रिश्तेदार और मित्र को नया साल मुबारक हो, जासीतेले।
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040