2009-02-26 16:53:46

नयी छ्येन मन सड़क पर दांग दांग वाहन ध्यानाकर्षक है

छ्येन मन सड़क की पुनर्निर्माण परियोजना गत अगस्त में पेइचिंग आलम्पिक खेल समारोह के उद्घाटन की पूर्ववेला में पूरी हो चुकी है , पुरानी परम्परागत वास्तु शैलियां और अलग पहचान बनाने वाली पुरानी दुकानें बहुत से देशी विदेशी पर्यटकों को मोहित कर लेती है । आज की छ्येन मन सड़क एक पैदल वाणिज्य सड़क का रूप तो जरूर ले चुका है , पर इस सड़क पर एक मात्र विशेष यातायात साधन दांग दांग नामक वाहन अत्यंत ध्यानाकर्षक है । क्योंकि पिछली शताब्दी के 20 वाले दशक में एक प्रकार वाला पथरी ट्राम पेइचिंग शहर में प्रमुख यातायात वाहनों में से एक था । इस वाहन के चलते समय ड्राइवर सड़क के यात्रियों को सावधान रहने देने के लिये पांव से बटन दबाने में दांग दांग की आवाज निकालता था , इसीलिये उस समय स्थानीय वासियों ने इस वाहन का नाम दांग दांग रखा ।

प्रिय दोस्तो , पहले हम छ्येन मन सड़क के शानदार भू दृश्यों से कुछ न कुछ परिचित हो गये हैं , आज हम इसी छयेन मन सड़क पर आयोजित रंगारंग गतिविधियां देखने जाते हैं । छ्येन मन सड़क की पुनर्निर्माण परियोजना गत अगस्त में पेइचिंग आलम्पिक खेल समारोह के उद्घाटन की पूर्ववेला में पूरी हो चुकी है , पुरानी परम्परागत वास्तु शैलियां और अलग पहचान बनाने वाली पुरानी दुकानें बहुत से देशी विदेशी पर्यटकों को मोहित कर लेती है । आज की छ्येन मन सड़क एक पैदल वाणिज्य सड़क का रूप तो जरूर ले चुका है , पर इस सड़क पर एक मात्र विशेष यातायात साधन दांग दांग नामक वाहन अत्यंत ध्यानाकर्षक है । क्योंकि पिछली शताब्दी के 20 वाले दशक में एक प्रकार वाला पथरी ट्राम पेइचिंग शहर में प्रमुख यातायात वाहनों में से एक था । इस वाहन के चलते समय ड्राइवर सड़क के यात्रियों को सावधान रहने देने के लिये पांव से बटन दबाने में दांग दांग की आवाज निकालता था , इसीलिये उस समय स्थानीय वासियों ने इस वाहन का नाम दांग दांग रखा । छ्येन मन सड़क के पुर्ननिर्माण में विशेष तौर पर इसी प्रकार वाले पुराने रूपी ट्राम फिर एक बार सड़क पर दिखायी देने लगी , ताकि देशी विदेशी पर्यटक छ्येन मन सड़क पर धूमते समय दांग दांग वाहन पर सवार होकर पुराने पेइचिंग का आभास कर सके ।

छ्येन मन सड़क पुराने पेइचिंग वासियों की यादें बनाये रखे हुए है , साथ ही दुनिया के अन्य इलाकों में रह रहे और अधिक पेइचिंग वासियों का दिल अपनी ओर खिंच लेती है । पर्यटक वांग लू शिन विशेष तौर पर दूसरे क्षेत्र से आये मित्रों के साथ छ्येन मन सड़क की पुरानी चहल पहल को महसूस करने के लिये यहां आये । उन्हों ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि पहले इस सड़क पर बसें चलती थीं , दोनों ओर दुकानें ही दुकानें थीं , बचपन में हम अकसर यहां पर खेलते थे , बहुत चहल पहल दिखाई देती थी । अब यह सड़क पैदल सड़क बन गयी है , यह बहुत अच्छा है , पर्यटक यहां पर निश्चिंत रुप से सैर कर सकते हैं । अपनी बाल्यवस्था में जो फिल्में व वस्तुएं हम ने देखी थीं , आज वे सब इसी सड़क पर फिर देखने को मिलती है , बड़ा मजा आता है ।

नौ फरवरी को यानी आज चीनी परम्परागत दीपोत्सव है । इस दीपोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिये छ्येन मन सड़क की प्रबंधन कमेटी ने चीन के विभिन्न क्षेत्रों के सुप्रसिद्ध परम्परागत लोक कला मंडलियों को आमंत्रित किया है । आज पर्यटक छ्येन मन सड़क पर स्थापित एक खुले मंच पर नाना प्रकार वाले उत्साहवर्द्धक मनोरंजन कार्यक्रम देख पाते ही नहीं , बल्कि सड़क पर रंगारंग झांकियों का परेड भी देख सकते हैं । पेइचिंग शरह के संस्कृति ब्यूरो की कलात्मक गतिविधि केंद्र के उप प्रधान चांग वई ने परिचय देते हुए कहा

क्योंकि छ्येन मन सड़क एक पुरानी सड़क है , इसलिये हम ने चीनी परम्परागत संस्कृतियों को प्रदर्शित करने के लिये इसी सड़क पर यह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया है , ताकि पर्यटक दीपोत्सव की खुशियों में हर्षोल्लापूर्ण वातावरण महसूस कर सके ।

इस के अतिरिक्त संयोजकों ने इस सड़क पर एक स्थिर मंच भी कायम किया , इस मंच पर चीनी परम्परागत विशेषता रखने वाले छाया आपेरा और कठपुतली जैसे लोक कलात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए हैं । ध्यान देने योग्य बात यह है कि मौके पर चीनी अभौतिक सांस्कृतिक विरासतों के आठ विख्यात उत्तराधिकारियों ने मंच पर अपना अपना परम्परागत कलात्मक करिश्मा दिखाया ।

दीपोत्सव के दिन छ्येन मन सड़क पर परम्परागत पहेली बुझाने वाली गतिविधि भी चलायी गयी है और इसी दिलचस्प गतिविधि के माध्यम से पर्यटकों को चीनी पारम्परिक संस्कृतिओं से परिचित होने के साथ साथ खुशियों में शिरकत का मजा भी आया है ।