2009-02-26 16:43:23

शांगहाई विश्व मेले के लिए विनिदन का कार्य सुभीता

2010 शांगहाई विश्व मेले के आयोजक ने 26 तारीख को पेइचिंग में आयोजित न्यूज ब्रिफींग में कहा कि हालांकि अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय मंदी का विश्व मेले पर कुछ असर पड़ा है, फिर भी मेले में भाग लेने के लिए विनिदन का काम सुभीता से चल रहा है और अब तक किसी भी देश और अन्तरराष्ट्रीय संगठन ने मेले से हट जाने की सोच नहीं की। बहुत से देशों ने विश्व मेले के जरिए आवाजाही को और बढ़ाने का इरादा प्रकट किया है, ताकि बाजारों पर विश्वास पुनः कायम हो।

शांगहाई विश्व मेला अगले साल की पहली मई को औपचारिक रूप से उद्घाटित होगा। मेले की कार्यकारी कमेटी के उपाध्यक्ष सुश्री चुंग यानछ्वुन ने 26 तारीख को न्यूज ब्रिफींग में कहा कि विश्व वित्तीय संकट का मेले की तैयारी पर कुछ असर जरूर पड़ा, किन्तु संबंधित विभिन्न पक्षों के साथ गहन विचार विमर्श से उन्हें विश्वास हुआ है कि 200 देशों और अन्तरराष्ट्रीय संगठनों की मेले में भागीदारी तथा 7 करोड़ दर्शकों का लक्ष्य साकार हो सकेगा। उन्हों ने कहाः

अब तक मेले में भाग लेने की पुष्टि दे चुके देशों और संगठनों में ऐसा कोई नहीं है, जो मेले से हट जाना चाहता हो या मेले में भाग लेने के लिए बहुत कठिन महसूस करता हो। इस के विपरीत अधिकांश भागीदारों ने 2010 शांगहाई विश्व मेले में सक्रियता और उत्साह दिखाया है। इस ने हमें बड़ा आश्वस्त कर दिया है।

सुश्री चुंग यानछ्वुन ने कहा कि मौजूदा वित्तीय संकट ने आइसलैंड को भारी झकझोर कर दिया, लेकिन उस ने भी कुछ समय पहले शांगहाई मेले में हिस्सा लेने के लिए औपचारिक अनुबंध किया और कहा कि 2010 शांगहाई विश्व मेले के जरिए आइसलैंड की अर्थव्यवस्था पुनः जीवित की जा सकेगी। आइसलैंड की भांति अन्य बहुत से देशों ने भी इस प्रकार की आशा जतायी है और वे 2010 विश्व मेले के जरिए अन्तर्देशीय आदान प्रदान बढ़ाना और बाजारों का पुनरूत्थान करना चाहते हैं।

सूत्रों के अनुसार 23 फरवरी तक कुल 231 देशों और अन्तरराष्ट्रीय संगठनों ने मेले में भाग लेने का निश्चय किया है और 184 देशों व अन्तरराष्ट्रीय संगठनों ने भागीदारी के औपचारिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पर मेले की आयोजन कमेटी के सदस्य वांग चिनजन ने कहाः

शांगहाई विश्व मेले में शिरकत के लिए अन्चरराष्ट्रीय विनिदन के काम पर चीन सरकार बड़ा ध्यान देती है। प्रधान मंत्री वन चापाओ ने खुद सरकारी निमंत्रण पत्र पर हस्ताक्षर किया । आयोजन कमेटी ने विनिदन की विशेष व्यवस्था कायम की, जिस ने अहम भूमिका अदा की है। शांगहाई विश्व मेले में भागीदारी के विनिदन काम में प्राप्त सफलता से यह जाहिर है कि चीन की सकल शक्ति और अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र में उस की प्रतिष्ठा पूर्ण रूप से उन्नत हो गयी है और मेले में शहर से जीवन बेहतर बनाने के नारे को विश्व में व्यापक समर्थन मिला है।

शांगहाई विश्व मेले की कार्यकारी कमेटी के उपाध्यक्ष चुंग यानछ्वुन ने कहा कि मेले के उद्घाटन व समापन समारोहों, आयोजन के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों और मंच-संगोष्ठियों के प्रारूप तैयार हो चुके हैं। सांस्कृतिक गतिविधियों के स्थल भी निश्चित हुए हैं। अब तक 160 देशों व अन्तरराष्ट्रीय संगठनों ने अपने भवन के कार्यक्रमों के लिए आवेदन पेश किया है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संख्या 1100 से भी ज्यादा है। मेले के संस्थापनों का निर्माण और विभिन्न तैयारी काम सुभीता से चल रहा है। सुश्री चुंग ने कहाः

स्थाई भवनों और मैदानों का निर्माण काम बहुत सुचारू हो रहा है। सहायक परियोजनाओं की निर्माण गति भी अच्छी है । विदेशी भवनों का निर्माण भी शुरू हो गया और पूरे शहर में शहरी सहायक परियोजनाएं भी अच्छी चल रही है । इस साल के अंत में विभिन्न निर्माण कार्य पूरे होंगे।

इसके अलावा मेले के तैयारी काम में यातायात, वाणिज्यिक सेवा, सुरक्षा कार्य, स्वास्थ्य गारंटी, खाद्य सुरक्षा और स्वयंसेवकों का गठन आदि काम भी शुरू हुआ है और साल के पूर्वार्द्ध में सभी तैयारी के काम पूरे होंगे और मेले के टिकट बिक्रि का काम भी जल्दी ही आरंभ होगा।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040