2009-02-26 16:41:44

चीन अनेक कार्यवाहियों से कालेज छात्रों को रोजगार दिलाने में मदद दे रहा है

2009 में कालेज से स्नातक होने वाले छात्रों की संख्या इतिहास का एक नया रिकार्ड होगा, जो 61 लाख तक पहुंच सकती है। अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट आदि कारकों के प्रभाव तले, फिलहाल कालेज छात्रों की रोजगार स्थिति बहुत ही गंभीर है। कालेज से जल्द ही स्नातक होने वाले छात्रों को सुचारू रूप से रोजगार दिलाने में मदद देने के लिए चीन सरकार, उच्च शिक्षालय संस्था व समाज अनेक कारगर कार्यवाहियां उठा रही हैं। आज के इस कार्यक्रम में हम आप को इस समस्या को हल करने पर अपनाए उपायों की कुछ जानकारी देगें।

फिलहाल कालेज से स्नातक होने वाले छात्रों की जरूरत पर विभिन्न किस्मों के रोजगार बाजार मेले एक के बाद एक आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन आने वाले कुछ महीनों में कालेज से निकलकर आने वाले छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है, रोजगार बाजार की स्थिति इतनी संतोषजनक नहीं है। चीनी कृषि विश्वविद्यालय के वनस्पति विभाग की मास्टर डिग्री प्राप्त छात्रा ने हमें बताया मैने कई बड़े व छोटे किस्म के 6 से अधिक रोजगार बाजार मेले में भाग लिया है , लगता है इस साल रोजगार ढूंढने में खास कठिनाईयां है, इस साल रोजगार के अवसर बहुत ही कम है, कुछ बड़ी कम्पनिया व कुछ मल्टी नेशनल कम्पनियों ने करीब 80 प्रतिशत के रोजगार अवसर कम कर दिए हैं।

वास्तव में चीनी कालेज छातों के इस साल रोजगार में मुश्किले उत्पन्न होने के कारण अनेक हैं। सर्वप्रथम विश्व भर की वित्तीय संकट का कुप्रभाव चीन में असर डाल रहा है, इस से कालेज छात्रों समेत अनेक रोजगार के अवसरों में कमी आ रही हैं। चीनी मानव संसाधन शक्ति व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय की निदेशक सुश्री पी श्वे रुंग ने कहा विश्वव्यापी वित्तीय संकट के अर्थतंत्र पर पड़ने वाले प्रभाव के कारण, रोजगार की जरूरत में मंदी जरूर आएगी, कुछ निर्यात उन्मुख कोरोबारों व विदेशी पूंजी से संचालित उद्योगों ने कर्मचारियों की छंटनी करना शुरू कर दिया है और रोजगार बाजार के अवसरों को भी बन्द कर दिया है।

इस के अलावा, चीन में कालेज छात्रों के रोजगार के अवसर में कमी आने का कारण बताते हुए चीनी मानव संसाधन शक्ति व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय के उप मंत्री ने कहा था कि वर्तमान में कालेज छात्रों के रोजगार से संबंधित नीतियां व सेवा व्यवस्थाएं इतनी परिपूर्ण नहीं हैं, कालेज छात्रों के स्कूल में हासिल शिक्षा व व्यवसायिक स्कूलों में दी गयी शिक्षा रोजगार बाजार की वास्तविक मांग से मेल नहीं खाती है। और तो और चीनी कालेज छात्र आम तौर पर शहरों की रोजगारी व नौकरी के वेतन में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं, वह अविकसित क्षेत्रों में नौकरी करना नहीं चाहते। यह भी कुछ हद तक कालेज छात्रों की रोजगारी स्थिति में गंभीरता आने का कारण है।

वर्तमान परिस्थिति पर चीन सरकार ने भारी चिन्ता व्यक्त की है। चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने हाल ही में पेइचिंग नागिरक उडडयान व अंतरिक्ष यूनिवर्सिटी का दौरा करते समय वहां के छात्रों के साथ बातचीत में कहा था कि चीन सरकार कालेज छात्रों की रोजगार समस्या को पूरे समाज के रोजगार के प्रथम स्थान पर रखेगी। हर किस्म की स्थिति तैयार कर कालेज छात्रों को रोजगार दिलाने व खुद अपना कारोबार चलाने की सृजनात्मक भावना को प्रेरित करने के साथ उनका निर्देशन भी करेगी, इस के साथ कालेज छात्रों को बुनियादी इकाईयों में नौकरी करने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण के अवसर भी प्रदान करेगी। हमारे संवाददाता ने यह जानकारी हासिल की कि चीन के संबंधित विभागों ने अनेक रोजगार कार्यवाहियां लागू करना शुरू कर दिया है। चीनी शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री श्वी मए ने हमें बताया शिक्षा मंत्रालय 2009 की रोजगार स्थिति पर भारी महत्व देती है, इस में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कालेज छात्रों को बुनियादी इकाईयों में नौकरी पाने की कोशिश करनी चाहिए। इन में पश्चिम विकास योजना तहत ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा व ग्रामीण चिकित्सा व गरीबी उन्मूलन सेवा में शामिल होना है, कालेज छात्रों को कुछ साल ग्रामीण इलाकों में निश्चित शिक्षकों की नौकरी करने के बाद, उन्हे अन्य स्थानीय स्कूलों में रोजगार पाने के अवसर भी दिए जा सकते हैं। फिलहाल एक लाख कालेज छात्रों को ग्रामीण इलाके में शिक्षकों की नौकरी के अवसर मौजूद हैं, इस के अलावा, अन्य स्थानों में भी रोजगार के अनेक अवसर कालेज छात्रों के लिए खोले जा रहे है।

इस के साथ साथ 2009 में चीनी राष्ट्रीय अर्थतंत्र तकनीक विकास क्षेत्र का रोजगार बाजार भी हाल ही में शुरू होने जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय व मानव संसाधन शक्ति व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वेबसाइट रोजगार मेले भी जल्द ही स्नातक होने वाले कालेज छात्रों के लिए हजारों रोजगार के अवसर दिलाएगा, इन में 30 से अधिक कालेज के शिक्षा मेजर हैं। कालेज छात्रों के रोजगार की कमी को भरने के लिए, चीन के एक सामाजिक संस्था ने फरवरी 2009 में कालेज छात्रों के लिए अर्ध रोजगार नाम की परियोजना तैयार की है। इस परियोजना के अनुसार, चीन के 40 से अधिक विश्वविद्यालयों के आइ टी मेजर के छात्र पूरे देश के 50 से अधिक हाई टैक विकास क्षेत्रों में तीन महीने से छह महीने तक का तकनीकी प्रशिक्षण ले सकते हैं। अर्ध रोजगार परियोजना के प्रभारी चांग च्येन हवा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस परियोजना की मदद से कालेज छात्र न केवल वास्तविक रोजगारी तकनीक सीख सकते हैं बल्कि प्रशिक्षण उद्योगों में रोजगार के प्राथमिक अवसर भी पा सकते हैं। श्री चांग ने कहा हमारी अर्ध रोजगार परियोजना एक मंच है जो एक तरफ कालेज छात्रों की रोजगार कठिनाईयों को हल करने में मदद दे सकता है , दूसरी तरफ हमारे देश के तकनीकी संसाधन व्यवसायों के उत्पन्न होने को भी प्रेरित कर सकता है।

इस के अतिरिक्त चीन के विभिन्न कालेज भी सिलसिलेवार कदमों से पूरी कोशिशों से कालेज छात्रों के रोजगार के लिए नये नये रास्ते ढूंढ रहे हैं। चीन के मशहूर छिंगहवा यूनिवर्सिटी को ही लीजिए, इधर के दिनों में उन्होने एक हजार उद्योगों को एक समूह दल के रूप में यूनिवर्सिटी में रोजगार बाजार मेले का आयोजन करने के लिए आमंत्रित किया है, जिस का प्रभाव बहुत ही सकारत्मक रहा। और तो और पेइचिंग यूनिवर्सिटी ने कालेज रोजगार बाजार मेले का एक सम्मेलन का आयोजन किया और अनेक कार्यवाहियां लागू की। पेइचिंग यूनिवर्सिटी के रोजगार निर्देशन केन्द्र के प्रभारी छन युंग ली ने हमें जानकारी देते हुए कहा हमने कुछ पेशावर रोजगार विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है, उन्होने रोजगार बाजार, सुयोग्य व्यक्तियों को नौकरी दिलाने में विस्तृत परामर्श प्रदान किए हैं। वर्तमान रोजगार की गंभीर स्थिति में छोटे व मझौले उद्योगों को भी हमारी यूनिवर्सिटी ने नहीं छोड़ा है, उनके साथ संपर्क करके कालेज छात्रों को रोजगार के अवसर दिलाने के लिए एक और रास्ता खोला है। इस के साथ हमने कुछ मानसिक विशेषज्ञों को भी बुलावा दिया है, ताकि इस गंभीर रोजगार स्थिति के आगे कालेज छात्रों की मानसिक दबाव को हल्का करने में वे थोड़ी बहुत मदद दे सकें।