2009-02-26 12:29:23
तिब्बती बौद्ध धर्म के थ्येनथांग मठ के पुनः निर्माण में तेज़ी
चीनी समाचार एजेंशी शिनह्वा की 26 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार, मशहूर चीनी तिब्बती बौद्ध धर्म के मंदिर थ्येनथांग मठ के पुनःनिर्माण में तेज़ी आ रही है । मठ के बड़े सूत्र भवन के प्रमुख ढांचे का निर्माण बुनियादी तौर पर पूरा हो गया है, जिस के सामने दस हज़ार वर्ग मीटर वाले मैदान का निर्माण भी बुनियादी तौर पर समाप्त हो चुका है ।
सूत्रों के अनुसार बड़े सूत्र भवन के निर्माण में कुल दो करोड़ य्वान से ज्यादा की राशि लगी है, जो तिब्बती शैली में बना है । सूत्र भवन कुल चार मंजिला है और इस का कुल क्षेत्रफल 2600 वर्गमीटर से अधिक है ।
पता चला है कि थ्यानथांग मठ कानसू और छिंगहाई के सीमांत क्षेत्र में स्थित है, जिस का इतिहास कोई 1300 वर्षों से अधिक पुराना है, जहां 50 से अधिक भिक्षु रहते हैं । (श्याओ थांग)