2009-02-25 19:57:36

छिंगहाई के करमू शहर में तिब्बतियों में नव वर्ष की खुशियां

25 फरवरी को तिब्बती नव वर्ष का पहला दिन है। चीन के छिंगहाई प्रांत के करमू शहर में रह रहे तिब्बती जन समुदाय ने मिल कर त्योहार की खुशी मनायी।

मिलन समारोह में उपस्थित सभी तिब्बती बंधु नए नए पोशाक में हैं और बच्चों और बड़ों के चेहरे पर मुस्कान खिली है । सभी लोगों ने शानदार प्रोग्रामों का आनंद उठाया और जाम पेश करते हुए एक दूसरे को बधाई दी ।

देश की तीन नदियों के उद्गम स्थल में स्थित प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र से करमू में स्थानांतरित हुए सुम्जी द्रोल्मा ने कहा कि यह उन की जिन्दगी में मनाया गया सब से खुशनसीब त्यौहार है। उन्हों ने कहा कि पहले वे चरगाह में रहते थे, त्यौहार को भी मिल कर मना नहीं सकते। अब वे स्थाई आवास में रहने लगे और खुब मजे से त्यौहार मना सकते हैं।