2009-02-25 18:31:23

देश विदेश के पर्यटकों ने दीछींग तिब्बती प्रिफेक्चर में नव वर्ष मनाया

तिब्बती नव वर्ष के अवसर पर देश विदेश के अनेक पर्यटकों ने दीछींग में स्थित तिब्बती परिवारों के साथ तिब्बती नव वर्ष मनाया। दीछींग की राजधानी शांगरिला काऊंटी के 20 से ज्यादा तिब्बती परिवारों में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नृत्य गान चलता रहा।

ध्यान रहे, युन्नान प्रांत की दीछींग तिब्बती प्रिफेक्चर में सुन्दर प्राकृतिक दृश्य और रंग बिरंगी जातीय रीति रिवाजों ने अनेक पर्यटकों को आकर्षित किया है। प्रिफेक्चर का शांगरिला विश्व में मशहूर है। आंकड़ों के अनुसार, गत वर्ष दीछींग ने कुल मिलाकर देश विदेश के 36 लाख से ज्यादा पर्यटकों का सत्कार किया था। पर्यटन उद्योग की कुल आमदनी 3 अरब चीनी य्वान से भी ज्यादा रही थी। (श्याओयांग)