2009-02-25 16:27:02

तिब्बत के प्राकृतिक संसाधन

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का क्षेत्रफल 12 लाख 20 हज़ार वर्गकिलोमीटर है, जहां प्राकृतिक संसाधन प्रचुर हैं ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश वर्तमान चीन में सब से ज्यादा वन संसाधन और अंतिम वनों के क्षेत्रफल में सब से बड़ा स्थल है । सारे प्रदेश में वनों का क्षेत्रफल 71 लाख 70 हज़ार हैक्टर है । इस के साथ ही तिब्बत चीन के पांच पशुपालन क्षेत्रों में से एक है, जहां विभिन्न प्रकार के घास मैदानों का क्षेत्रफल आठ करोड़ 20 लाख हैक्टर से ज्यादा है ।

तिब्बत के खनिज संसाधन भी प्रचुर हैं । अब तक एक सौ से ज्यादा किस्मों वाली खानों का पता लगाया गया है, जिन में क्रोमियम (chromium) का भंडार सब से प्रचुर है, जो चीन में प्रथम स्थान पर है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार तिब्बत में खनिज संसाधन का कुल मूल्य 6 खरब 50 अरब य्वान रन मिन बी है । इन के अलावा, तिब्बत में जल संसाधन, भूमिगत गर्म संसाधन तथा सौर ऊर्जा भी पर्याप्त है । आंकड़ों के अनुसार, तिब्बत के जल ऊर्जा का भंडारण 20 करोड़ किलोवाट है, जो चीन में अग्रिम स्थान पर है । तिब्बत चीन में भूमिगत गर्म गतिविधि में भी सब से तीव्र क्षेत्र है । मशूह यांगबाचिंग भूमिगत गर्म स्थल का विकास कर अब भूमिगत गर्म बिजली घर और पर्यटन स्थल बन गया है। विश्व में तिब्बत की सौर ऊर्जा सब से ज्यादा है, अधिकांश क्षेत्रों में हर रोज़ औसतन इस का समय नौ घंटे है ।

तिब्बत में विशेष पठारीय जानवरों की संख्या भी ज्यादा है , जिसे जंगली जानवरों का स्वर्ग माना जाता है । यहां 125 किस्मों के दुर्लभ जानवर हैं, जिन के संरक्षण को देश ने महत्व दिया है । तिब्बती जंगली गधे, जंगली नीलगाय आदि 45 किस्मों के जानवरों को चीन के विशेष दुर्लभ जानवर मान जाता है ।