2009-02-25 17:31:23

पेइचिंग में रह रहे तिब्बती बंधुओं ने तिब्बती नए वर्ष की खुशियां मनाईं

 इस अवसर पर तिब्बती जनता अपने सब से बड़े परम्परागत त्योहार की खुशियां मना रही है। पेइचिंग स्थित तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के कार्यालय के तत्वावधान में राजधानी में रहने वाले तिब्बती बंधुओं ने एक साथ नए वर्ष का समारोह आयोजित किया और विभिन्न जगतों से आए तिब्बती बंधुओं ने एक साथ खुशी से अपना त्योहार मनाया ।

नव वर्ष का समारोह पेइचिंग स्थित तिब्बती भवन में आयोजित किया गया, जो तिब्बती शैली में सजा हुआ है । भवन के द्वार पर फ़सल के प्रतीक वाले त्साम्पा रखे हुए हैं और सुन्दर तिब्बती पौशाक में तिब्बती लड़कियां विभिन्न स्थलों से आए मेहमानों का स्वागत कर रही हैं । चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रेती ने इस समारोह में सभी तिब्बती लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि लोकतांत्रिक सुधार किए जाने के पिछले 50 वर्षों में तिब्बत ने भारी प्रगति की है, स्वायत्त प्रदेश का अर्थतंत्र लगातार दो अंकों में विकसित हो रहा है, सामाजिक कार्य में सर्वतौमुखी तौर पर प्रगति हुई है और सांस्कृतिक विकास भी उल्लेखनीय रहा है । तिब्बती किसानों व चरवाहों की जीवन स्थिति व उत्पादन स्थिति में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है । श्री रेती ने कहा:

"वर्ष 2009 की जनवरी की 19 तारीख को, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की नवीं जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की 28 मार्च को तिब्बती दस लाख भूदासों का मुक्ति दिवस मनाया जाए। लोकतांत्रिक सुधार किए जाने के पिछले 50 वर्षों में तिब्बत अंधेरे से रोशनी में, पिछड़ेपन से प्रगति की ओर, गरीबी से समृद्धि की ओर, एकल शासन से लोकतंत्र की ओर, बंद से खुलेपन की ओर बढ़ा है । वर्तमान तिब्बत का विकास सुचारू रूप से हो रहा है, सामाजिक स्थिति स्थिर है और जातीय एकता बेहतर है।"

समारोह में पेइचिंग में रहने वाले विभिन्न तिब्बती कलाकारों ने क्रमशः रंगबिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

समारोह के शांत व आन्नदमय वातावरण में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के प्रसारण विभाग की प्रधान सुश्री त्सेय्वूयिंग ने कहा कि वर्ष 2009 चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है, और तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार किए जाने की 50वीं वर्षगांठ भी है और यह वर्ष तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में दस लाख भूदासों का मुक्ति दिवस मनाने का प्रथम वर्ष भी है । पचास साल पूर्व हमारी पार्टी ने युगांतर मांग और जनता के आह्वान के अनुसार विभिन्न जातियों वाली तिब्बती जनता का नेतृत्व कर तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार किया और पिछड़ी सामंती भूदास व्यवस्था को समाप्त कर दिया। दस लाख तिब्बती भूदासों को मुक्ति मिली और तिब्बत में जातीय क्षेत्रीय स्वशासन व्यवस्था लागू की गई, जिस से तिब्बत ने एक नए युग में प्रवेश किया। सुश्री त्से य्वूयिंग ने कहा:

"आज हम खुशी के साथ यहां त्योहार मना रहे हैं । नए वर्ष में नई जीवन शक्ति मौजूद है

दोस्तो, समारोह में पेइचिंग तिब्बती मीडिल स्कूल के छात्र और छात्राओं ने तिब्बती《खुशहाल समुद्र》नामक नृत्य प्रस्तुत किया । अभिनय करने वालों में से एक तिब्बती लड़की रनछिंग वांगमू अपने घर से दूर दूसरी जगह अपना प्रथम तिब्बती नए वर्ष मना रही है । उस ने कहा कि हालांकि तिब्बत के नाछ्वू क्षेत्र में अपने परिवारजनों के साथ त्योहार नहीं मना सकती, पर पेइचिंग में भी उसे त्योहार की खुशी महसूस हुई है । तिब्बती छात्रा रनछिंग वांगमू ने कहा:

"पहले मुझे लगता था कि घर के बाहर यहां त्योहार मनाने पर मुझे जरूर अकेलापन लगेगा । लेकिन यहां आने के बाद पेइचिंग के विभिन्न स्तरीय नेताओं और लोगों ने हम पर ज्यादा ध्यान दिया है। इस से हम बहुत प्रभावित हुए हैं और यहां हम घर की तरह त्योहार का वातावरण महसूस कर रहे हैं । सब लोग खुश हैं ।"

तिब्बती लड़की रनछिंग वांगमू ने कहा कि उस के मीडिल स्कूल ने त्योहार मनाने के लिए तिब्बती विद्यार्थियों के लिए विविधतापूर्ण गतिविधियां आयोजित कीं । उस ने कहा:

"तिब्बती नया वर्ष मनाने के लिए हमारे स्कूल ने रंगबिरंगी गतिविधियां आयोजित कीं । तिब्बती रीति रिवाज़ के अनुसार हम ने कूथी खाया और क्वोच्वांग नृत्य किया । स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने हमारे साथ नृत्य किया। इस के अलावा हम अपने आप घी और तिब्बती खाना बनाया। स्कूल में तिब्बती नए वर्ष का मिलन समारोह भी आयोजित किया गया। हम ने अध्यापकों व अध्यापिकाओं के साथ मिल कर इस समारोह का मज़ा उठाया।"

अच्छा दोस्तो, आज का कार्यक्रम यहीं तक समाप्त हुआ । आज आप ने सुना पेइचिंग में रह रहे तिब्बती बंधुओं द्वारा तिब्बती नए वर्ष की खुशियां मनाने के आयोजन के बारे में । अब श्याओ थांग को आज्ञा दें, नमस्कार ।